गुजरात: बीआरटीएस बस स्टेशन की छत गिरी

Gujarat

सूरत (एजेंसी)। गुजरात (Gujarat) के सूरत शहर में विशेष कारिडोर में चलने वाली सिटी बसों के लिए बने एक बीआरटीएस बस स्टेशन की निमार्णाधीन छत आज अचानक धराशायी हो गयी जिससे लगभग चार साल की एक बच्ची की मौत हो गयी तथा वहां काम कर रहे कम से कम आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि शहर के उमरा और कडोदरा पुलिस थानों के सीमावर्ती क्षेत्र में अणुव्रत द्वार बीआरटीएस बस स्टेशन की निमार्णाधीन छत की स्लैब अचानक धराशायी हो गई।

बच्ची की मौत, कई घायल

इससे घायल छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि इसके मलबे में दबी एक बच्ची की मौत हो गई। सूरत महानगरपालिका के मुख्य अग्निशमन अधिकारी बसंत पारीक ने बताया कि मलबे के बीच फंसे एक मजदूर को तो सकुशल बचा लिया गया पर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मलबे के नीचे मिली बच्ची की पहले ही मौत हो चुकी थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें