गुजरात के गांधीधाम में आनलाइन रूबरू के दौरान
साध-संगत पर पूज्य गुरु जी ने लुटाई खुशियां
-
पूज्य गुरु जी ने फरमाया, आप सबको देखकर फिर ताजा हो गई यादें
सच कहूँ/विजय शर्मा
गांधीधाम। गुजरात का गांधीधाम एक बार फिर डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह
जी इन्सां के स्वागत के लिए दुल्हन की तरह सजा नजर आया। पूज्य गुरु जी द्वारा बुधवार को (Gujarat Online Gurukul) आनलाइन गुरुकुल के दौरान दूसरा रूहानी सत्संग फरमाने पर गुजरात की समस्त साध-संगत ने पावन नारा ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा ’’ का पावन नारा बोलकर डॉ. एमएसजी का कोटि-कोटि आभार जताया।
ये भी पढ़ें: –Saint Dr. MSG के दर्शन कर निहाल हुई संगत
इस दौरान जैसे ही पूज्य गुरु जी आनलाइन साध-संगत व सेवादारों से रूबरू हुए तो उन्होंने एक सुर में कहा, केम छो मोटा बापू….तो पूज्य गुरु जी ने भी गुजराती अंदाज में जवाब देते हुए बोले, एक दम मजा मा…जिसके बाद समस्त साध-संगत खिलखिला उठी। पूज्य गुरु जी ने मुस्कुराते हुए फरमाया कि ‘‘ बेटा! हमें याद है हमने लगभग तीन जगह पर सत्संग किये थे, शायद इसी लिये हमें आपके द्वारा लिखी गई गुजराती, आसानी से पढ़ पाए, क्यों कि वोही अक्षर और वहीं याद आज फिर ताजा हो गई। हम पढ़ लेते थे गुजराती काफी हद तक। तो आज अच्छा लगा जो आपने लिखा केम छो मोटा बाबू’’
साध-संगत ने की गुजरात पधारने की अरदास
आनलाइन रूबरू कार्यक्रम के दौरान समस्त साध-संगत ने जहां पूज्य गुरु जी को डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक
बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के अवतार माह की बधाई दी वहीं साध-संगत ने पूज्य गुरु जी से गुजरात पधारने की हाथ जोड़कर अरदास की। जिस पर पूज्य गुरु जी ने वचन फरमाये कि बेटा! राम जी ने जब चाहा तो जरूर आएंगे
‘‘दर्शन करे जो डॉ. एमएसजी के उसके युगों-युगों के पाप कट जाएं’’
इस मौके पर कविता इन्सां ने चंद शब्दों में अपने सतगुरु जी के आगमन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ‘‘दूर से देखा तो ‘हीरा’ चमक रहा था, पास आकर देखा तो मेरे मुर्शिद-ए-कामिल आ रहे थे’’। वहीं एक सेवादार भाई ने पूज्य गुरु जी के हुक्मानुसार अपनी भावना प्रकट करते हुए कहा कि ‘‘तेरावास दिखे, दु:ख जाए, दर्शन करे जो डॉ. एमएसजी के उसके युगों-युगों के पाप कट जाएं’’
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।