गुजरात मुठभेड़ मामला: सुप्रीम कोर्ट का न्यायमूर्ति बेदी से सवाल

HS Bedi

क्या उन्होंने अपनी अंतिम रिपोर्ट समिति के अन्य सदस्यों से साझा की है? HS Bedi

नई दिल्ली (एजेंसी)। उच्चतम न्यायालय ने गुजरात मुठभेड़ मामलों की जांच की निगरानी कर रही समिति के प्रमुख से बुधवार को जानना चाहा कि क्या उन्होंने अंतिम रिपोर्ट समिति के अन्य सदस्यों से साझा की है या नहीं। शीर्ष अदालत ने 2002 से 2006 तक गुजरात में हुई मुठभेड़ों की जांच की निगरानी के लिए अपने सेवानिवृत्त न्यायाधीश एच. एस. बेदी (HS Bedi) की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी।

मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति के एम जोसेफ की पीठ ने दिवंगत पत्रकार बी जी वर्गीज और गीतकार जावेद अख्तर की 11 साल पुरानी याचिका की सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति बेदी से पूछा कि क्या उन्होंने अपनी अंतिम रिपोर्ट समिति के अन्य सदस्यों से साझा की है? न्यायालय ने निगरानी समिति के अध्यक्ष से यह बात उस वक्त पूछी जब गुजरात सरकार ने रिपोर्ट को पब्लिक डोमेन में रखने का विरोध किया।

राज्य सरकार की दलील थी कि यह अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि अंतिम रिपोर्ट में व्यक्त तथ्य न्यायमूर्ति बेदी के व्यक्तिगत विचार थे या उन्होंने इसे समिति के अन्य सदस्यों से भी साझा किया था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।