गुजरात की साध-संगत ने गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में किए ये मानवता भलाई कार्य

Udaipur News
Udaipur News: राजस्थान के डेरा श्रद्धालुओं ने किया ऐसा काम जिसकी हो रही हर जगह प्रशंसा

अहमदाबाद/गुजरात (सच कहूँ न्यूज)। Guru Purnima: गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर देश भर में डेरा सच्चा सौदा के विभिन्न मानवता भलाई केंद्रों में मीठे पानी की छबील व जरूरतमंद बच्चों को कॉपी किताबें वितरित की गई। वहीं ब्लॉक अहमदाबाद की साध-संगत ने नामचर्चा का आयोजन कर पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को पवित्र शाही नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर गुरु पूर्णिमा की बधाई दी। सतीश इन्सां ने बताया की आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर जरूरत मंद बच्चों को कॉपी, रजिस्टर, पेन, पेंसिल और सोपनर प्रदान की गई है। Gujarat

35 बच्चों को स्कूल बैग्स भी वितरित किए गए। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ऐसे अवसरों पर मानवता भलाई के कार्य करती रहती है और आज भी साध – संगत द्वारा अति जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी प्रदान की गई है। साध – संगत ये सभी 163 मानवता भलाई के कार्य पूज्य गुरु जी के वचनों पर अमल करते हुए बढ़चढ़कर कर रही है। हमें गर्व है पूज्य गुरु जी पर जिन्होंने समाज में ईमानदारी और सचाई के मार्ग पर चलने की हमें सच्ची राह दिखाई। Gujarat

यह भी पढ़ें:– बिहार में ‘गुरु’ पूर्णिमा पर दिखा अटूट श्रद्धा व मानवता का नजारा