Gujarat accident : सूरत (सच कहूँ न्यूज)। गुजरात के सूरत में शनिवार को 6 मंजिला इमारत ढहने से बहुत लोग फंस गए, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों के बचाव अभियान में मलबे में फंसे 7 शवों को निकाला जा चुका है और कम से कम 6 से 7 लोगों के फंसे होने की आशंका है। इस सम्बन्ध में सूरत के मुख्य अग्निशमन अधिकारी बसंत पारीक ने कहा, “…एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों का पूरी रात राहत एवं बचाव कार्य जारी रहा। 7 शव बरामद किए जा चुके हैं।” Surat building collapse
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को गुजरात के सचिन इलाके में 6 मंजिला इमारत ढह गई थी। इमारत के अंदर बने 30 फ्लैटों में से कम से कम 4-5 फ्लैटों में लोग रह रहे थे और बाकी खाली थे। रिपोर्ट के अनुसार “सचिन इलाके में 6 मंजिला इमारत ढह गई। उस इमारत में रहने वाले कई लोग अंदर उसके नीचे दब गए। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग तुरंत मौके पर पहुंच गया। मलबे में फंसी एक महिला को सफलतापूर्वक बचाया गया। सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने कहा, ”घटना के दौरान कई लोग काम पर गए थे और जो रात की शिफ्ट के बाद घरों में सो रहे थे वो लोग फंस गए। बचाव कार्य में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ सभी काम कर रहे हैं। अनुमान है कि मलबे में अभी भी 5-6 लोग फंसे हुए हैं। ” Surat building collapse
IMD Rain forecast : आईएमडी ने की इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी!