Gujarat BJP MLA Karsanbhai Solanki Passed Away: अहमदाबाद (एजेंसी)। गुजरात के भाजपा विधायक करसनभाई सोलंकी का कैंसर की लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार, 4 फरवरी को गुजरात भाजपा विधायक करसनभाई सोलंकी के निधन की खबर सुनकर गहरा शोक व्यक्त किया है। सोलंकी के परिजनों ने बताया कि गुजरात विधायक का मंगलवार सुबह कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया। वे 68 वर्ष के थे। Karsanbhai Solanki Died
परिवार के एक सदस्य ने बताया कि ‘‘गुजरात विधानसभा के सदस्य श्री करसनभाई सोलंकी के निधन की खबर चौंकाने वाली है। उन्हें उनके सादगी भरे जीवन और वंचितों के कल्याण के लिए की गई सेवा के लिए हमेशा याद किया जाएगा। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना…! ओम शांति…!!’’ मेहसाणा जिले के कड़ी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले करसनभाई सोलंकी ने अहमदाबाद के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली, जहां वे कैंसर का इलाज करा रहे थे। कड़ी तालुका में उनके पैतृक गांव नागरासन में आज दिन में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
गुजरात भाजपा विधायक ने 2017 और 2022 के चुनावों में अनुसूचित जाति (एससी) उम्मीदवारों के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र कडी विधानसभा सीट से जीत हासिल की। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी विधायक के कैंसर से निधन पर दुख व्यक्त किया। भूपेंद्र पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक संदेश में कहा कि कडी विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी विधायक करशनभाई सोलंकी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। उन्हें हमेशा उनके सरल और सौम्य स्वभाव के लिए याद किया जाएगा। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार और समर्थकों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। Karsanbhai Solanki Died
Delhi Elections: आतिशी समेत कई लोगों पर एफआईआर!