सूरत कस्टम एयरपोर्ट पर रविवार रात 8:15 बजे की घटना, फ्लाइट में 47 यात्री और क्रू मेंबर थे
पायलट ने 100 मीटर आगे किया टचडाउन, रनवे पर आगे गई फ्लाइट तो ब्रेक लगाने से फिसल गई
सूरत में रविवार को दो इंच से ज्यादा बारिश हुई, कई इलाकों में पानी भर गया
सूरत/मंगलुरू। सूरत कस्टम एयरपोर्ट पर रविवार रात 8:15 बजे भोपाल से सूरत आई स्पाइस जेट फ्लाइट लैंडिग के बाद (Gujarat: Bhopal-Surat flight slips on runway despite heavy rain permission given to Landing) रनवे एरिया से फिसल कर रनवे एंड सेफ्टी एरिया (रेसा ) में चली गई। वहां यह विमान कीचड़ में जाकर रुका। पायलट ने नियंत्रण बनाए रखा, इसलिए सभी 47 यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित रहे। यात्रियों को एयरक्राफ्ट से निकालकर टर्मिनल एरिया में लाया गया।
एक घंटे बंद रहा रनवे
हादसे के बाद सूरत एयरपोर्ट का रनवे लगभग एक घंटे के लिए बंद कर दिया गया। शारजाह से सूरत आ रही इंटरनेशनल फ्लाइट को शारजाह रनवे से वापस एप्रन पर लौटा दिया गया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।