जयपुर (सच कहूँ/गुरजंट सिंह)। Vijay Hazare Trophy: अक्षर पटेल (तीन विकेट), रवि बिश्नोई (दो विकेट) के बाद उर्विल पटेल (61) की आतिशी पारी के दम पर गुजरात ने शुक्रवार को विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप ए के मुकाबले में गोवा को छह विकेट से हरा दिया है। 118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ने उर्विल पटेल 34 गेंदों में (61) और उमंग कुमार (24) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 16.4 ओवरों में चार विकेट पर 118 रन बनाकर छह विकेट से मैच जीत लिया। आर्य देसाई (16) और सौरव चौहान (एक) रन बनाकर आउट हुये। हेमांग पटेल (नौ) और विशाल जायसवाल (पांच) रन बनाकर नाबाद रहे। गोवा की ओर से फिलिक्स आलेमाओ ने दो, शुभम तरी और अमूल्य पंडरेकर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। Jaipur News
इससे पहले आज यहां गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी गोवा की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने मात्र पांच रन के स्कोर पर अपना विकेट गवां दिया। इशान गाडेकर एक रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद स्नेहल कौथनकर और कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ ने पारी को संभालने का प्रयास किया। 13वें ओवर में अरजान नागवासवाला ने स्नेहल कौथनकर (29) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद गुजरात के गेंदबाजी आक्रमण के आगे गुजरात के लगातार विकेट गिरते चले गये। गोवा के लिए कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ ने सर्वाधिक (43) रनों की पारी खेली। कप्तान दर्शन मिसाल (10) रन बनाकर आउट हुये। गोवा की पूरी टीम 35.4 ओवर में 117 रन पर सिमट गई। Jaipur News
गुजरात के लिए अक्षर पटेल ने तीन विकेट, रवि बिश्नोई और ए नागवासवाला दो-दो विकेट लिये। चिंतन गजा, हेमांग पटेल और प्रियजीत सिंह जडेजा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
यह भी पढ़ें:– Roadways Bus Accident: रोडवेज बस और डंपर की टक्कर, धुंध के कारण हुआ हादसा