गुआइदो के आदेशों का पालन करे वेनेजुएला की सेना: ट्रंप

Coronavirus Second Stage

वाशिंगटन 19 फरवरी (एजेंसी)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ले वेनेजुएला की सेना के अधिकारियाें से अपील की है कि वे निवर्तमान राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के आदेश की बजाय विपक्ष के नेता एवं वर्तमान राष्ट्रपति जुआन गुआइदो के आदेशों का पालन करें। ट्रंप ने सोमवार को वेनेजुएला के अमेरिकी समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, “आप अपने परिवारों और देश के अन्य लोगों के साथ शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत करने के लिए राष्ट्रपति गुआइदो के क्षमादान की पेशकश को चुन सकते हैं। राष्ट्रपति गुआइदो आपको दंड नहीं देना चाहते और न ही हम।”

गौरतलब है कि अमेरिका और कई देशों ने विपक्ष के नेता गुअाइदो को देश के राष्ट्रपति के रूप में मान्यता दे दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने  मादुरो का समर्थन कर रहे सैन्य अधिकारियों को चेतावनी भी दी कि वे अपना भविष्य और जीवन खतरे में डाल रहे हैं। उन्होंने कहा, “अगर आप यह रास्ता चुनते हैं तो आपको कहीं पनाह नहीं मिलेगी, ना तो आप आसानी से निकल सकेंगे और न ही कहीं भाग सकेंगे। आप सब कुछ खो देंगे।” उन्होंने सेना को गुआइदो या अन्य विपक्षी नेता को नुकसान नहीं पहुंचाने की चेतावनी देते हुए कहा कि वह उनकी पेशकश स्वीकार कर ले ताकि वे भोजन, दवाओं और अन्य आपूर्ति बहाल करने की अनुमति दे दें।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।