महाविद्यालय बी.बी. नगर में अतिथि व्याख्यान का हुआ आयोजन

Bulandshahr News
Bulandshahr News: महाविद्यालय बी.बी. नगर में अतिथि व्याख्यान का हुआ आयोजन

बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: बुधवार को महाविद्यालय बी०बी०नगर में प्राचार्या प्रोफेसर डॉक्टर ज़ीनत जैदी के निर्देशन में हिन्दी विभाग के द्वारा एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान का विषय भाषा और उसके रचना रखा गया। उपरोक्त विषय पर व्याख्यान देने हेतु मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर हरीश कुमार कसाना असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी विभाग देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुलावठी बुलन्दशहर को आमन्त्रित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक हिन्दी विभाग अध्यक्ष डॉ० राजेश कुमार ने पौधा भेंट कर कर मुख्य वक्ता का स्वागत किया। Bulandshahr News

इसके साथ ही मांँ सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन के उपरांत व्याख्यान का शुभारंभ हुआ। अपने व्याख्यान के माध्यम से डॉक्टर हरीश ने भाषा एवं उसके रचना तत्वों पर प्रकाश डाला तथा भाषा की सूक्ष्मतम इकाई ध्वनि शब्द अर्थ स्वर व्यंजन आदि सभी पर बहुत ही बारीकी से प्रकाश डाला। उन्होंने भाषा के अनेक रूपों का विस्तृत वर्णन किया तथा साथ ही छात्र एवं छात्राओं को यह बताया तो कोई भी ध्वनि शब्द का रूप कैसे लेती है तथा अर्थपूर्ण तरीके से उसे कैसे भाषा के माध्यम से बोला जाता है। व्याख्यान के उपरांत कार्यक्रम के संयोजक डॉ० राजेश ने स्मृति चिन्हित देकर मुख्य वक्ता को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० पूनम शर्मा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरे महाविद्यालय परिवार का पूर्ण सहयोग रहा। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– शून्य ड्रॉप आउट और शत प्रतिशत दाखिले के लिए कैथल जिले ने शुरू की अनूठी पहल