फल-सब्जियों में जिलाभर में अग्रणी है नुहियांवाली का ये आश्रम
ओढां(राजू)। अगर आपको ताजा स्वादिष्ट अमरूदों का स्वाद चखना हो तो चले आइए गांव नुहियांवाली में स्थित डेरा सच्चा सौदा की शाखा साध बेला धाम में। अगर आपने यहां के अमरूद का स्वाद एक बार चख लिया तो आप दोबारा भी यहां आना चाहेंगे। जी हां, नुहियांवाली के आश्रम में लगे पौधे अमरूदों से लदे हुए हैं। गांंव के ही नहीं अपितु यहां से गुजरने वाले लोग बड़े चाव से अमरूद खरीदने आते हैं। इन अमरूदों की मिठास की बात करें तो अगर किसी न एक बार यहां से अमरूद खरीदकर खा लिया तो वह दोबारा भी यहीं से खरीदना चाहेगा।
यहां के अमरूद की विशेष बात ये है कि एक तो ये मिठास में गजब है और दूसरा ताजा तोड़कर दिए जाते हैं। यही कारण है कि लोग इस आश्रम से अमरूद खरीदना अधिक पसंद करते हैं। आश्रम के जीएसएम सेवादार सुखदेव इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद से आश्रम में काफी मात्रा में फल व सब्जियों का उत्पादन होता है। उन्होंने बताया कि इस बार आश्रम में अमरूद के पौधे फल से लदे हुए हैं। यहां पर 400 ग्राम वजन तक का अमरूद देखने को मिल रहा है। ये आश्रम बनवाला जाने वाले मार्ग पर स्थित होने के चलते इस मार्ग पर दिनभर लोगों का आना-जाना रहता है। यहां से गुजरने वाले लोग बड़े चाव के साथ अमरूद खरीदकर ले जाते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।