उन्नति में मील का पत्थर साबित होगा जीएसटी: राजे

GST, Advancement, Chartered Accountant, Vasundhara Raje, Rajasthan

चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस समारोह

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि जीएसटी भारत जैसे राष्ट्र के लिए आर्थिक सुधार की नई शुरूआत है जो देश एवं प्रदेश की उन्नति में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के इस निर्णय के बाद माल और सेवाओं पर देशभर में करों में समानता आ जायेगी, इससे व्यापार करना आसान होने जा रहा है।

श्रीमती राजे सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आॅफ इण्डिया (आईसीएआई) की ओर से आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस समारोह को सम्बोधित कर रही थीं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस कार्यक्रम के मुख्य समारोह को दिल्ली में सम्बोधित किया, जिसका वीडियो लिंक के माध्यम से सभी राज्यों की राजधानियों एवं अन्य शहरों के 200 स्थानों पर सीधा प्रसारण किया गया।

जयपुर के समारोह में केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री पीपी चौधरी तथा राज्य के उद्योग मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में आर्थिक सुधारों का सबसे बड़ा कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ऐसी पहल की है जिससे करों का बोझ कम होगा और महंगाई नियंत्रित होगी।

आम आदमी का रखा विशेष ध्यान

श्रीमती राजे ने कहा कि जीएसटी लागू करने से पहले केन्द्र सरकार ने आम आदमी का विशेष ध्यान रखा है। जीएसटी में जहां एक ओर अनाज को कर मुक्त रखा वहीं दैनिक उपयोग की जरूरी वस्तुओं पर टैक्स मौजूदा कर भार से कम रखा गया। उन्होंने कहा कि जीएसटी पर उद्योग और व्यापार जगत का पक्ष जानकर कई सुझाव जीएसटी काउंसिल के सामने रखे, जिसके आधार पर प्रदेश के हित में कुछ बदलाव भी हुए।

जीएसटी लागू करने से पहले पूरी तैयारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी लागू करने से पहले प्रदेश में पूरी तैयारियां की गई। वाणिज्यिक कर विभाग को संभाग, जिला, उपखण्ड तथा तहसील स्तर पर कार्यशालाओं के आयोजन के निर्देश दिए गए ताकि लोगों को इसके बारे में जानकारी दी जा सके। विभाग ने व्यापारिक संगठनों और कर सलाहकारों के सहयोग से राज्यभर में 350 से अधिक कार्यशालाएं आयोजित कर लोगों की भ्रांतियां दूर की और जीएसटी की प्रक्रिया समझने में मदद की।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।