GST: राजस्थान में सोने-चांदी पर 2% तक की बढ़ोतरी

GST, Increase, Gold, Silver, Rajasthan, Tax, New Rate

10 हजार रु. की ज्वैलरी 300 रु. तक महंगी

जयपुर: जीएसटी लागू होने पर सोना, चांदी, पॉलिश्ड डायमंड और ज्वैलरी महंगी हो जाएंगी। हालांकि कपड़े, जूते-चप्पल व बिस्किट सस्ते होंगे। जीएसटी काउंिसल ने शनिवार को इन वस्तुओं के रेट तय कर दिए।

सोना, चांदी, डायमंड और ज्वैलरी पर 3% जीएसटी लगाना तय हुआ है। चूंकि अन्य राज्यों में 2% तक वैट व अन्य टैक्स हैं, इस कारण 1% तक की ही बढ़ोतरी होगी, लेकिन राजस्थान में कंपोजिशन स्कीम होने से अलग से वैट नहीं है।

बिना सेनवैट के डीलर काम करते हैं। यानी अबतक प्रदेश में इस पर अधिकतम 1.25% टैक्स था। अब 3% जीएसटी लगेगा। इस कारण 1.75% तक टैक्स बढ़ेगा। इससे 10 हजार रु. की ज्वैलरी 300 रु. तक महंगी होगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।