स्वतंत्रता दिवस पर रेलवे पुलिस अलर्ट: जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर जांचे सुरक्षा के इंतजाम

Jakhal News
Jakhal News: स्वतंत्रता दिवस पर रेलवे पुलिस अलर्ट: जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर जांचे सुरक्षा के इंतजाम

महिला यात्रियों को सुरक्षा को लेकर दी जानकारी | Fatehabad News

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के इंतजाम को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आई। रेलवे की आरपीएफ और जीआरपी पुलिस के साथ मिलकर सिविल पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन और ट्रेनों पर सघन जांच अभियान चलाकर सुरक्षा इंतजाम की जांच की। Fatehabad News

रेलवे स्टेशन जाखल पर जीआरपी चौकी प्रभारी सतीश कुमार, आरपीएफ पुलिस प्रभारी सुशील कुमार व थाना प्रभारी कुलदीप सिंह से संयुक्त गश्त चेकिंग का अभियान चलाकर रेलवे स्टेशन और ट्रेनों पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा इंतजाम की जांच की गई। जिसमें महिलाओं तथा बालिकाओं के साथ होने वाली छेड़खानी, छींटाकसी आदि घटनाओं को रोकने के लिए एवं संदिग्ध वस्तुओं की संघन चैकिंग की गई। Fatehabad News

प्लेटफार्म ओर रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाली ट्रेनों में महिला यात्रियों को सुरक्षा को लेकर जानकारी भी दी गई तथा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को मध्य नजर रखते हुए रेलवे स्टेशन, यार्ड , विश्राम गृह, प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग स्थल, आदि स्थानों पर सघन चैकिंग की गई। रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध बैग, वस्तु या कोई संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर तुरन्त ऑन डयूटी जीआरपी,आरपीएफ को बताने सम्बन्धी यात्रियों को जानकारी दी गई। Fatehabad News

यह भी पढ़ें:– Tiranga Yatra: स्कूली बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा, गूंजे भारत माँ की जय के नारे