यह कैसी परीक्षा? चश्मा भी नहीं ले जा सकेंगे परीक्षार्थी

Reet Paper Leak
Reet Paper Leak Case: रीट पेपर लीक मामले में 3 साल से फरार युवती गिरफ्तार

परीक्षा ग्रुप-डी की, नियम यूपीएससी से भी सख्त

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप डी भर्ती (CET Group D Exam) की परीक्षा के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्टआगामी 21 और 22 अक्टूबर को प्रदेश घर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर लेने जा रहा है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस बार इस परीक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। ताकि किसी प्रकार की कोई चूक ना हो। यदि सूचना एवं जनसंपर्क भाषा विभाग आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति पर भरोसा किया जाए तो इस बार ग्रुप डी के पदों के लिए होने जा रही इस लिखित परीक्षा में कोई भी परीक्षार्थी पैन से लेकर चश्मा तक भी नहीं ले जा सकेंगे। यदि ऐसा हुआ तो देश भर में यह पहली परीक्षा होगी जिसमें चश्मा ले जाने का भी अधिकार नहीं होगा।

ग्रुप डी  (CET Group D Exam) की इस परीक्षा में यूपीएससी से भी कड़े नियम लागू किए जा रहे हैं। पूरे प्रदेश भर में जहां इस परीक्षा को लेकर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से सभी तैयारियां को अंतिम रूप प्रदान कर दिया गया है। वहीं हिसार जिले में जिले में आयोजित होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने को लेकर जिला प्रशासन ने भी वीरवार को मंथन बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा जिले से अन्य स्थानों पर परीक्षा देने जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए भी सुचारू परिवहन व्यवस्था की जा रही है। इससे पूर्व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जरूरी दिशा-निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हिसार मंडल आयुक्त गीता भारती, उपायुक्त उत्तम सिंह सहित जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

लागू रहेगी धारा-144, डयूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात

उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि पात्रता परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक ढंग से संपन्न करवाने के लिए जिले में धारा-144 लागू रहेगी। परीक्षा केंद्रों के आस-पास फोटोस्टेट दुकानें बंद रखी जाएगी। परीक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा अन्य व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर पाबंदी रहेगी। सीईटी परीक्षा के लिए जिले में 69 सैंटर निर्धारित किए जा चुके हैं। इनमें 54 हिसार तथा 15 हांसी में हैं। 21 और 22 अक्टूबर को सीईटी परीक्षा सुबह 10 बजे से 11:45 बजे तक और दोपहर 3 बजे से 4:45 तक दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक शिफ्ट में लगभग 31 हजार 536 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। कानून व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पर्याप्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएंगे।

बस अड्डों पर पुख्ता व्यवस्था के निर्देश | CET Group D Exam

उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि बस अड्डों पर पुख्ता व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। बस अड्डों पर हैल्प डेस्क स्थापित कर परीक्षार्थियों के मार्गदर्शन हेतु स्टाफ को तैनात किया जाएगा। पारदर्शिता के लिए परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक व फेस ऑथेंटिकेशन जैसी तकनीकों से परीक्षार्थियों की पहचान की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे और उनकी निगरानी हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है।

परीक्षा केंद्रों पर वर्जित रहेंगी ये वस्तुएं,जिनमे चश्मा भी शामिल

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जिला की कोऑर्डिनेटर डॉ इंदु शर्मा ने बताया कि फोन व ब्ल्यूटूथ जैसे कोई भी उपकरण परीक्षा केंद्रों में ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। सिटी कोऑर्डिनेटर और ऑब्जर्वर के अलावा किसी अन्य स्टाफ के पास फोन नहीं होंगे। इलेक्ट्रॉनिक या संचार उपकरण, किसी भी प्रकार की घड़ी, बेल्ट,अंगूठी, चेन, बाली आदि जैसे आभूषण, पेन, पेंसिल, इरेज़र, शार्पनर, करेक्टिंग फ्लूइड, कोई भी स्टेशनरी वस्तु जैसे पाठ्य सामग्री (मुद्रित या

लिखित), कागज के टुकड़े, ज्योमेट्री/पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, पेन, स्केल, लेखन पैड, पेन ड्राइव, इरेजऱ, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, बैग, वॉलेट, चश्मा, बेल्ट, टोपी, घड़ी/कलाई, कंगन, कैमरा, कोई खाने योग्य वस्तु या पैक, कैमरा, ब्लूटूथ डिवाइस आदि को छिपाकर अनुचित साधनों के लिए किया जा सकता है। इन्हें ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे उपकरण पाए गए तो इसे गंभीर उल्लंघन माना जाएगा और यह उसकी उम्मीदवारी को रद्द करने और उसे भविष्य की परीक्षा से वंचित करने के समान होगा।

अत्यधिक संवेदनशील धातु डिटेक्टर से होगी तलाशी, फिर होगी बायोमेट्रिक

परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने से पहले अभ्यर्थियों की अत्यधिक संवेदनशील धातु डिटेक्टर की मदद से व्यापक और अनिवार्य तलाशी/बायोमेट्रिक जांच की जाएगी। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, हांसी के पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद, अतिरिक्त उपायुक्त नीरज, आरटीए सचिव सुनील कुमार, निगम के संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल, एसडीएम विकास यादव, जयवीर यादव, विजया मलिक, मोहित महराणा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:– कस्तूरबा बालिका विद्यालय लखावटी में मिशन शक्ति अभियान चलाया