भूजल स्तर गिरने से हरियाणा ड्राईजोन में

Groundwater level

केंद्र सरकार पाकिस्तान जा रहा पानी रोके: रोड़

(Groundwater level)

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र आर्य ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान जा रहा पानी रोक कर इसे हरियाणा को देने की मांग की है। (Groundwater level) आर्य ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सतलुज यमुना सम्पर्क(एसवाईएल) नहर मामले में 1976 में केंद्र ने अधिसूचना जारी कर हरियाणा के लिए 3.5 एमएएफ पानी देने का निर्देश दिया था। इसके तत्काल बाद फिर हुए बटवारे में पंजाब का हिस्सा 4.11 एमएएफ और हरियाणा का हिस्सा 3.5 एमएएफ निर्धारित किया गया।

  • लेकिन 44 वर्ष बीत जाने के बाद भी हरियाणा को उसके हिस्से का पानी नहीं मिला है।
  • जिसकी वजह से हरियाणा में भूजल स्तर लगातार गिर रहा है और समूचा राज्य ड्राई जोन में जा रहा है।

केंद्र और हरियाणा सरकार ढीला रवैया छोड़ कर राज्य के हिस्से का पानी हासिल करने के लिए कानूनी प्रयास तेज करे

किसान नेता ने कहा कि केंद्र सरकार को पाकिस्तान जा रहा पानी को रोक कर हरियाणा को उसके हिस्से का पानी देना सुनिश्चित करना चाहिए। क्योंकि यह पानी पाकिस्तान होते हुए अरब सागर में गिरकर व्यर्थ जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र और हरियाणा सरकार ढीला रवैया छोड़ कर राज्य के हिस्से का पानी हासिल करने के लिए कानूनी प्रयास तेज करे।

  •  पंजाब सरकार को भी नसीहत दी कि जीवन के लिए जरूरी चीजों के लिए राजनीति नहीं करनी चाहिए।
  • पंजाब सरकार उच्चतम न्यायालय और संविधान का मखौल उड़ा रही है।
  • केंद्र और हरियाणा सरकार अगर सकारात्मक और ठोस कदम उठाते हैं
  • तो प्रदेश के सभी किसान संगठन सरकार के साथ खड़े हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।