हल्दानी (उत्तराखंड)। उत्तराखंड के हल्द्वानी में ऐसी घटना घटित हुई जिसकी सोशल मीडिया पर खुद चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी में बारात लेकर दुल्हन लाने निकले दूल्हे को बीच सड़क पर धरना प्रदर्शन करना पड़ गया। दूल्हे को सड़क पर बैठा देखकर बारातियों ने भी उसका साथ दिया।
क्या है मामला:
दरअसल, बारातियों व दूल्हे ने यह धरना सड़क खराब होने के कारण दिया। रिपोर्ट के अनुसार, नैनीताल शहर में हल्द्वानी, काठगोदाम, हैडाखान मार्ग पिछले एक महीने से बंद है इस कारण 120 गांव का सम्पर्क कटा हुआ है। इसी के विरोध में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भूस्खलन से बंद रास्ते को खुलवाने के लिए वहां पहुंचे थे। यहां उन्होंने सांकेतिक उपवास रखा और बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और स्थानीय लोगों ने भी धरना प्रदर्शन किया।
आपको बता दें कि दूल्हे और बारातियों को गाड़ियों से उतर कर पैदल भेजना पड़ा जिससे नाराल दूल्हा राहुल भी यशपाल आर्य के साथ धरने पर बैठ गए उधर दुल्हन अपने दूल्हे का इंतजार करती रही। लेकिन जब बारात नहीं आई तो दुल्हन पक्ष के लोग भी वहां पहुंचे। दुल्हन पक्ष के लोगों ने उन्हें समझाया और काफी समझाने के बाद राहुल बारात लेकर वहां से रवाना हुई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।