किरयाना व्यापारी पर जानलेवा हमला कर लूटा रुपयों से भरा बैग, व्यापारी अस्पताल में भर्ती

Hanumangarh News
किरयाना व्यापारी पर जानलेवा हमला कर लूटा रुपयों से भरा बैग, व्यापारी अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक

Murderous attack on businessman : हनुमानगढ़ ( सच कहूँ न्यूज)। डबलीराठान में किरयाना की दुकान करने वाले अधेड़ उम्र के व्यापारी पर दो-तीन अज्ञात व्यक्तियों ने जानलेवा हमला कर रुपयों से भरा बैग लूट लिया। सिर में चोट लगने से व्यापारी गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसका श्रीगंगानगर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है और हालत नाजुक बनी हुई है। बैग में 30 हजार रुपए से अधिक की नकदी बताई जा रही है। इस संबंध में सदर पुलिस थाना में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ लूट के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार नरेश कुमार (55) पुत्र रौनकराम अरोड़ा निवासी वार्ड 12, डबलीबास मौलवी ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि डबलीराठान में अरोड़वंश धर्मशाला के सामने उसके छोटे भाई टेकचन्द की छाबड़ा वैरायटी स्टोर के नाम से दुकान है। इस दुकान पर उसके भाई टेकचन्द का पुत्र इशान्त छाबड़ा भी काम करता है। गुरुवार रात्रि करीब 10.30 बजे इशान्त छाबड़ा व टेकचन्द ने दुकान का हिसाब मिलाया। तीन दिनों की 30 हजार 500 रुपए की बिक्री राशि चमड़े के छोटे काले रंग के बैग में रखकर बैग टेकचन्द ने ले लिया। टेकचन्द ने इशान्त को घर भेज दिया और कहा कि वह दुकान बंद कर घर आता है।

साजन कुमार ने फोन पर उसे घटना की सूचना दी

रात्रि करीब 11 बजे उसका भाई दुकान बंद कर अपने घर की ओर जा रहा था। रास्ते में सतीश सोनी के घर के पास दो-तीन अज्ञात लोगों ने लूटपाट करने के आशय से उसके भाई टेकचन्द पर लाठियों व धारधार हथियारों से अचानक हमला कर दिया और टेकचन्द के साथ बुरी तरह से मारपीट की। शौर-शराबा सुनकर वहां पर साजन कुमार पुत्र भूपेन्द्र कुमार पहुंचा जिसके ललकार मारने पर अज्ञात हमलावर उसके भाई से काले रंग का बैग छीनकर भाग गए। साजन कुमार ने फोन पर उसे घटना की सूचना दी।

जब वह मौके पर पहुंचा तब तक काफी लोग वहां पर इकट्ठा हो चुके थे। सिर में गम्भीर चोटें लगी होने के कारण वह टेकचन्द को डबलीराठान के सरकारी अस्पताल लेकर गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसके भाई को गम्भीर हालत में हनुमानगढ़ टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय से भी उसके भाई को हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस पर उन्होंने टेकचन्द को श्रीगंगानगर के अस्पताल में भर्ती करवाया। टेकचन्द का वर्तमान में इलाज चल रहा है। पुलिस ने लूट के आरोप में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान डबलीराठान पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई विजय सिंह के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News

New Criminal Acts from July : तारीख पर तारीख अब नहीं! एक जुलाई से लागू होने जा रहा नया कानून!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here