भीषण उमस से आज से राहत मिलने के आसार

Grief relief from today
  • हरियाणा, पंजाब में आज से 26 जुलाई तक बारिश के आसार

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में आज 24 से 26 जुलाई तक व्यापक बारिश की संभावना है। कहीं -कहीं भारी बारिश की चेतावना दी गई है। मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटों में कहीं कहीं हल्की बारिश हुई तथा आज भी इक्का दुक्का स्थानों पर बारिश के आसार हैं। उसके बाद आज से 26 जुलाई तक व्यापक बारिश की संभावना है। सरसा, फरीदकोट , अमृतसर अंबाला , हिसार में हल्की और बठिंडा में 77 मिमी बारिश हुई । इससे बठिंडा शहर के हालात खराब हो गये हैं। पिछली बारिश ने शहर के निचले इलाकों को जलमग्न कर दिया था और अभी तक शहर में पानी भरा पड़ा है जिससे लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। पंजाब तथा हरियाणा में पिछले चार दिनों से भीषण उमस का प्रकोप बना हुआ है।

उमस के कारण कचोटने वाली गर्मी ने बेहाल किया हुआ है । उमस तथा गर्मी के कारण पारे में वृद्धि हुई तथा चंडीगढ ,रोहतक ,अमृतसर ,लुधियाना ,हलवारा ,दिल्ली , भिवानी का पारा क्रमश: 28 डिग्री , पटियाला 29 डिग्री , नारनौल 24 डिग्री , आदमपुर ,करनाल तथा हिसार और सिरसा का पारा क्रमश: 27 डिग्री , पठानकोट का पारा 26 डिग्री , अमृतसर में 13 मिमी तथा बठिंडा 23 डिग्री तथा 25 मिमी बारिश हुई। आज बठिंडा शहर के निचले इलाकों में 77 मिमी तक बारिश होने से शहर के हालात खराब हो गये हैं क्योंकि अभी तक पिछली भारी बारिश के कारण भरा पानी निकल नहीं पाया है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।