लंदन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण लोगों के घरों से नहीं निकलने के चलते इंग्लैंड और वेल्स में अपराध चालीस प्रतिशत तक कम हो गए हैं। ब्रिटिश राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (ओएनएस) ने बुधवार को यह सूचना दी। ओएनएस ने बताया कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष अप्रैल और जून के दौरान डकैती-लूट-पाट की घटनाओं में 47 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई जबकि चोरी की घटनाओं में भी 43 प्रतिशत की कमी आई है।
एजेंसी के अनुसार कोरोना महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन और महामारी के खतरे के कारण लोगों के कम घरों से निकलने से इन घटनाओं में गिरावट आई हैं। चाकू या धारदार हथियारों से जुड़े अपराधों में भी वर्ष 2019 के मुकाबले इस वर्ष 21 और 23 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। ओएनएस ने बताया कि पिछले वर्ष देश में अपराध के डेढ़ करोड़ मामले दर्ज किये गए थे जिसके बाद अप्रैल में लागू किये गए लॉकडाउन के चलते जून तक इन अपराधों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इस वर्ष अप्रैल से लेकर जून तक धारधार या हथियारों से किये जाने वालों अपराधों में भी भारी कमी दर्ज की गई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।