Bima Sakhi Yojana: बड़ी खुशखबरी, महिलाओं की हो गई बल्ले-बल्ले, हर महीने मिलेंगे 7 हजार रुपए, जानिये कैसे

Bima Sakhi Yojana
Bima Sakhi Yojana: बड़ी खुशखबरी, महिलाओं की हो गई बल्ले-बल्ले, हर महीने मिलेंगे 7 हजार रुपए, जानिये कैसे

LIC Bima Sakhi Yojana: पानीपत (सन्नी कथूरियां)। सरकार के द्वारा नागरिकों के लिए काफी योजनाएं चलाई जा रही है, इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक नई योजना तैयार की है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल अपनी हरियाणा यात्रा के दौरान ‘बीमा सखी योजना’ को लॉन्च किया। इस योजना के जरिए सरकार की कोशिश यह रहेगी की महिला को सशक्त बनाया जाए और फाइनेंशियल इंक्लूजन को आगे बढ़ाया जाए।

10 पास महिलाओं को मिलेगा फायदा | Bima Sakhi Yojana

जानकारी के अनुसार ‘बीमा सखी योजना’ भारतीय जीवन बीमा (एलआईसी) की एक पहल है। इस योजना को पानीपत में लॉन्च किया गया। ‘बीमा सखी योजना’ के जरिए दसवीं पास कर चुकी और 18 से 70 साल की उम्र की महिलाओं को सशक्तिकरण बाल मिलेगा।

Haryana News: कभी फुटपाथ पर सब्जी बेची, आज चार फैक्टरियों की मालकिन हैं कृष्णा

3 सालों के लिए स्पेशल ट्रेनिंग और वजीफा

इस योजना के तहत फाइनेंशियल लिटरेसी और बीमा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को पहले 3 सालों के लिए स्पेशल ट्रेनिंग और वजीफा भी दिया जाएगा।

डेवलपमेंट आॅफिसर बनने का मौका

एलआईसी एजेंट से लेकर डेवलपमेंट आॅफिसर बनने का मौका ट्रेनिंग के बाद महिलाएं एलआईसी एजेंट के रूप में काम कर सकती हैं, और ग्रेजुएट बीमा सखियों को एलआईसी में डेवलपमेंट आॅफिसर की भूमिका में काम करने का भी अवसर मिलेगा।

हर महीने मिलेंगे सात हजार रुपए

इस योजना की शुरूआत में महिलाओं को हर महीने 7 हजार रुपए दिए जाएंगे, तो वहीं दूसरे साल में यह राशि 6 हजार रुपये कर दी जाएगी, और तीसरे साल में 5 हजार रुपए हर महीने दिए जाएंगे। वही जो बीमा सखी अपने टारगेट को पूरा करेगी, उन्हें अलग से कमीशन भी दिया जाएगा। योजना के पहले फेज में 35 हजार महिलाओं को बीमा एजेंट के तौर पर रोजगार दिया जाएगा। बाद में 50 हजार और महिलाओं को योजना में लाभ दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here