कैप्टन के बजट से लोगों को खासी उम्मीदें

Expectations, People, Budget, Captain Amarinder Singh, Government, Punjab

वित्त मंत्री विधानसभा में 20 जून को पेश करेंगे बजट

कोटकपूरा/ फरीदकोट (सच कहूँ न्यूज)। केंद्रीय बजट की निरस्तता के बाद अब शहरवासियों की नजरें कैप्टन सरकार की ओर से 20 जून को पेश होने जा रहे बजट पर टिकी हुई हैं। सत्ताधारी कांग्रेस का चुनाव के बाद का पहला बजट होने के चलते समाज का हर वर्ग पंजाब सरकार पर उसके फायदे की कुछ घोषणाओं की उम्मीद लगाए हुए है, लेकिन वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के पिटारे से पंजाब वासियों के लिए क्या निकलता है, इसके लिए अभी इंतजार करना होगा। इसी इंतजार के दौरान समाज के विभिन्न वर्गो से संबंधित लोगों के विचारों को पाठकों तक पहुंचाने का श्रेय हम यहां ले रहे हैं।

व्यापारियों ने लगाई उम्मीद

फौजी रोड के इलेक्ट्रिक तकनीशियन जसविंदर सिंह को उम्मीद है कि इस बार का बजट शहरवासियों विशेषकर व्यापारियों के हित में होगा। उन्हें उम्मीद है कि पंजाब सरकार व्यापारियों का विश्वास जीतने को किसी प्रकृति आपदा के कारण व्यापारियों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक सहायता व उनकी सामाजिक सुरक्षा के लिए अपने स्तर पर प्रावधानों पर विचार करेगी।

सामाजिक सुरक्षा पर विशेष प्रयास की उम्मीद

समाजसेवी बाबा फरीद कॉलेज आॅफ नर्सिंग के संचालक डॉ. मनजीत सिंह ढिल्लों को पंजाब सरकार से बदलते सामाजिक सरोकारों में उपेक्षित वर्ग की सामाजिक सुरक्षा के लिए विशेष प्रयास करने की उम्मीद है। उन्होने कह कि सरकार को शिक्षित युवा वर्ग के लिए रोजगार के ऐसे अवसर निकालने होंगे, ताकि रोजगार की तलाश में विदेशों की और रुख कर रहे सुवा शिक्षित वर्ग के लिए उनके अपने देश में ही रोजगार के अच्छे अवसर उपलब्ध हो सकें।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।