सानिया मिर्जा की कोर्ट पर शानदार वापसी

Sania Mirza made a stunning comeback on the tennis court after becoming a mother Sach Kahoon

होबार्ट में बनीं चैंपियन

होबार्ट (एजेंसी)। Latest Sports News in Hindi: अनुभवी भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने मां बनने के बाद टेनिस कोर्ट पर शानदार वापसी करते हुये शनिवार को होबार्ट इंटरनेशनल महिला युगल का खिताब अपने नाम कर लिया। सानिया ने अपनी जोड़ीदार यूक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ महिला युगल फाइनल मुकाबले में दूसरी वरीय शुआई पेंग तथा शुआई झांग की जोड़ी को एक घंटे 21 मिनट में 6-4, 6-4 से लगातार सेटों में हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने लगभग दो वर्ष के ब्रेक के बाद कोर्ट पर वापसी की है और अपने करियर के दूसरे चरण की शानदार शुरूआत करते हुये उन्होंने होबार्ट में खिताब जीत लिया।

Sania Mirza – नादिया ने फाइनल में बढ़िया शुरूआत करते हुये चीनी जोड़ी की पहले ही गेम में सर्विस ब्रेक कर दी

  • अपने बेटे इजहान के जन्म के बाद यह सानिया का पहला खिताब भी है।
  • 33 वर्षीय सानिया का यह 42वां डब्ल्यूटीए युगल खिताब भी है।
  • आखिरी बार 2017 में ब्रिसबेन इंटरनेशनल में अमेरिकी जोड़ीदार बेथानी माटेक सैंड्स के साथ खिताब जीता था।
  • वह वर्ष 2018 और 2019 के डब्ल्यूटीए सत्र में खेलने नहीं उतरीं थीं।
  • सानिया-नादिया ने फाइनल में बढ़िया शुरूआत करते हुये चीनी जोड़ी की पहले ही गेम में सर्विस ब्रेक कर दी।
  • अगले गेम में दूसरा सर्व गंवाया। दोनों टीमों ने फिर 4-4 की बराबरी के बाद 40 आॅल तक एक बराबरी संघर्ष किया।
  • भारतीय-यूक्रेनियनाई जोड़ी को फिर जल्द ब्रेक मिला और 10वें गेम में आराम से उन्होंने सेट जीत लिया।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।