शाह सतनाम जी पुरा ग्राम पंचायत व एमएसजी भारतीय खेल गाँव में प्रशिक्षकों ने किया सम्मानित
सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू से वयोश्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्त कर 84 वर्षीय इलमचंद इन्सां रविवार को सरसा पहुंचे। उनकी इस विशेष उपलब्धि पर शाह सतनाम जी पुरा की ग्राम पंचायत व एमएसजी भारतीय खेल गाँव में उनके सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बता दें कि एक अक्तूबर को उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने नई दिल्ली में भारत सरकार की ओर से खेल कूद और साहसिक श्रेणी में वयोश्रेष्ठ पुरस्कार देकर इलम चंद इन्सां को सम्मानित किया है। इलम चंद इन्सां को सम्मान स्वरूप अढ़ाई लाख रुपये, शॉल, प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
सर्वप्रथम शाह सतनाम जी पुरा में पूरी ग्राम पंचायत द्वारा निर्वतमान सरपंच खुशपाल कौर इन्सां की अगुवाई में फूल और नोटों की मालाएं पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर निर्वतमान सरपंच खुशपाल कौर इन्सां ने कहा कि इलमचंद इन्सां का सम्मान शाह सतनाम जी पुरा ग्राम पंचायत के लिए बड़े हर्ष की बात है। इन्होंने गाँव का नाम न सिर्फ जिला, प्रदेश बल्कि देशभर में रोशन किया है, इसके लिए ये बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इलमचंद इन्सां पिछले करीब 20 साल से शाह सतनाम जी पुरा में रह रहे हैं तथा उन्होंने योगा में खूब नाम कमाया है। इसके अलावा लोगों को फ्री में योगा भी सिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी गाँव का जो खिलाड़ी राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गाँव का नाम रोशन करेगा, उसका इसी प्रकार सम्मान कर हौंसला बढ़ाया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत आगे भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी। इस मौके पर निर्वतमान सरपंच खुशपाल कौर इन्सां, निर्वतमान पंच नीलम इन्सां, कृष्णपाल चौहान इन्सां, धर्मेन्द्र इन्सां, चन्द्रभान इन्सां, रामकुमार इन्सां सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
एमएसजी खेल गाँव में साथी प्रशिक्षकों ने किया सम्मान
शाह सतनाम जी पुरा गाँव स्थित एमएसजी भारतीय खेल गाँव में भी इलमचंद इन्सां के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के स्पोर्ट्स इंचार्ज चरणजीत इन्सां ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके अलावा खेल गाँव में नियुक्त विभिन्न खेलों के प्रशिक्षकों ने भी उन्हें फूलमालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। इसके अलावा फल-फ्रूट की टोकरी भेंट कर व शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया तथा पूज्य गुरु जी से उनकी अच्छी सेहत की कामना की गई। इस अवसर पर स्पोर्ट्स मैनेजर अजमेर इन्सां, हैंडबॉल कोच अमनप्रीत इन्सां, ताइक्वांडो कोच रविन्द्र इन्सां, एथलेटिक्स कोच गजेन्द्र सिंह इन्सां, जूडो कोच राजबीर, हॉकी कोच विकास व फुटबॉल कोच हरदीप सिंह मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।