4 हजार किलोमीटर दौड़ का संकल्प लेकर चले खरखौदा पहुंचने पर भव्य स्वागत

Kharkhoda News
4 हजार किलोमीटर दौड़ का संकल्प लेकर चले खरखौदा पहुंचने पर भव्य स्वागत

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। 4 हजार किमी की लो टू हाई, केरल से लद‌्दाख की रनिंग का उदेश्य लेकर दौड़ रहे रनर आशीष व कर्नल अमित कासोडेकर का प्रताप विद्यालय खरखौदा (Kharkhoda) में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने स्वागत किया। इस दौरान रनर आशीष कासोडेकर व कर्नल अमित कासोडेकर के साथ हरी धम्मलपटटी व फिजियो ऋषिकेश गायकवाड भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर कर्नल अमित कासोडेकर ने बताया कि रनर आशीष कासोडेकर का उद्देश्य भारत के लिए 76 दिन में 76 लाख माइलेज इकट‌्ठा करना है। Kharkhoda News

चाहे वह रनिंग, साइकलिंग, पैदल चाल, रेसिंग कोई भी फिटनेस एक्टीवीटी हो, के द्वारा प्राप्त करना है। इसके लिए स्वयं आशीष 76 दिन में 4000 किमी की रेस को पूर्ण करने के संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि 1 जून 2023 थे केरल से चले थे और उनका लक्ष्य है कि 15 अगस्त 2023 तक लद्दाख में 4000 किलोमीटर है पूरा करने का है । प्रताप स्कूल मे खिलाड़ियों को कोई भी फिटनेस एक्टीवीटी करने के लिए प्रेरित किया और अपने लक्ष्य की प्राप्त करने में सहयोग के लिए आग्रह किया। Kharkhoda News

Kharkhoda News

उन्होंने कहा कि स्कूल निश्चित रूप से जमीनी स्तर पर प्रशिक्षण देकर पदक विजेता तैयार करने का पावर हाउस है। शिक्षा एवं खेलों का ऐसा संगम उन्होंने कहीं ने देखा। उन्होंने कहा कि यहाँ की खेल गतिविधियों को देखकर मैं निश्चित रूप से कह सकता हूँ कि यहाँ के खिलाड़ी भविष्य में ओलम्पिक में भी पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेंगे। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने रनर आशीष कासोडेकर व उनकी टीम को बधाई एवं शुभकामनाओं सहित हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ताकि ताकि अपने गगन भेदी लक्ष्य को समय पर पूरा कर सकें। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– प्रदेश में लगाए जाएँगे 35 करोड़ पौधे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में लगाया पौधा