गांववासियों ने गर्मजोशी से किया अभिनंदन, मंदिरों में की पूजा-अर्चना
खिजराबाद (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Khizrabad News: जगाधरी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले देवधर गांव में नव निर्वाचित मेयर सुमन बहमनी के प्रथम आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। गांववासियों ने ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं और जयघोष के साथ उनका उत्साहपूर्वक अभिनंदन किया। सड़कों पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए और पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। Khizrabad News
मंदिरों में की पूजा-अर्चना, क्षेत्र की समृद्धि की कामना
मेयर बनने के बाद पहली बार गांव पहुंचने पर सुमन बहमनी ने सबसे पहले खेड़ा मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद वे भगवान वाल्मीकि मंदिर और श्री गुरु रविदास मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने माथा टेका और विधिवत पूजा-अर्चना की। इन धार्मिक स्थलों पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिन्होंने सुमन बहमनी का अभिनंदन किया।
भावुक हुईं सुमन बहमनी, गांव के प्रति जताया आभार | Khizrabad News
गांववासियों के इस अपार प्रेम और समर्थन से अभिभूत होकर सुमन बहमनी भावुक हो गईं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मैं इस गांव में बहू बनकर आई थी, लेकिन इस गांव ने मुझे बेटी से भी बढ़कर सम्मान दिया। मेरे परिवार और पूरे गांव ने जो सहयोग दिया, उसके लिए मैं जीवनभर ऋणी रहूंगी।
उन्होंने यह भी कहा कि इस निकाय चुनाव में गांववासियों ने उनके लिए अथक परिश्रम किया और समर्थन दिया। उन्होंने याद किया कि कैसे एक शिक्षिका से जिला शिक्षा अधिकारी और फिर मेयर बनने तक का सफर गांव वासियों और जनता के आशीर्वाद से ही संभव हुआ।सुमन बहमनी ने जनता को आश्वासन दिया कि वे हमेशा उनकी सेवा में तत्पर रहेंगी और विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगी। उन्होंने कहा कि वे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, जल निकासी और बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास करेंगी। गांववासियों ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सुमन बहमनी के नेतृत्व में नगर के विकास को नई दिशा मिलेगी। Khizrabad News
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रतापनगर अमित चौधरी, पूर्व सरपंच कंवर सिंह, पूर्व सरपंच सलिंदर, पूर्व सरपंच ओंकार सिंह, प्रीतम सिंह (देवधर), टेकचंद मास्टर, प्रेमचंद, डॉ. ओम ईश्वर, मास्टर अशोक धींगरा, दिलीप सिंह (देवधर), आयुष विभाग के पूर्व निदेशक डॉ. सतपाल बहमनी और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:– Bribe: जींद में रिश्वत लेते कम्यूटर ऑपरेटर गिरफतार