नई दिल्ली (एजेंसी)। अयोध्या में भव्य राम मंदिर (Grand Ram Temple)निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से राजधानी के रामलीला मैदान पर आज साधु-संत और महात्माओं की अगुवाई में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। विश्व हिन्दू परिषद(विहिप) के आह्वान पर बुलाई गयी धर्म संसद में हिस्सा लेने के लिए रविवार तड़के से ही लोगों के हुजूम चारों ओर से रामलीला मैदान पहुंचे। कुछ लोग शनिवार को ही रामलीला मैदान पहुंच गये थे।
देश के लगभग हर हिस्से से भगवा वेश और भगवा झंडे तथा गदा आदि लेकर लेकर आये लोगों की भीड़ से रामलीला मैदान पूरी तरह भगवा रंग में सरोबार दिखाई दे रहा था। कुछ लोग रामभक्त हनुमान के वेश में आये थे तो कुछ अयोध्या में बनने वाल राममंदिर की प्रतिकृति लेकर आये हुए थे। जनसैलाब के राममंदिर बनाने तथा जय श्री राम के नारों से आस पास का माहौल पूरी तरह राममय नजर आया।
संघ परिवार से भी जोरदार समर्थन मिल रहा है | Grand Ram Temple
विहिप द्वारा बुलाई गयी धर्म संसद को संघ परिवार से भी जोरदार समर्थन मिल रहा है। यह जनसभा शीतकालीन सत्र शुरू होने से ठीक दो दिन पहले सरकार पर दबाव बनाने के लिए बुलायी गयी है। विहिप के साथ इस मुहिम में शामिल हिन्दू संगठनों की मांग है कि सरकार अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने के लिए ठोस कदम उठाये।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।