कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह मुख्य अतिथि के रुप में हुए शामिल
- डॉ. सिंह और विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी मंच पर पैनल चर्चा में शामिल हुए | Fazilka News
जलालाबाद/फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। ज्योति फाउंडेशन द्वारा गवर्नमेंट कॉलेज गर्ल्स जलालाबाद में बाल दिवस (Children’s Day) के अवसर पर उज्ज्वल भविष्य के लिए स्पष्ट दृष्टिकोण देने के विषय पर विजन पंजाब का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री मो. बलबीर सिंह शामिल हुए। इस अवसर पर जलालाबाद के विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर रविंदर सिंह अरोड़ा भी विशेष रुप से उपस्थित थे। Fazilka News
इस दौरान मैडम रवि पंधेर मंच और कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह, विधायक जलालाबाद जगदीप कम्बोज गोल्डी, आरटी पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश हरिंदर सिंह सिद्धू, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री कंवरदीप सिंह, बाबा फरीद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजीव सूद, ज्योति फाउंडेशन के ट्रस्टी श्री अजीत बराड़ और अध्यक्ष प्रभ किरण बराड़ पैनल चर्चा (सीधे संवाद) में शामिल हुए। जिसका विषय ‘ग्रामीण पंजाब को टिकाऊ, लचीला और जीवंत बनाना’ के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना था। Fazilka News
संवाद से जुड़े पंजाब के चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि उन्होंने पंजाब की प्रगति और समृद्धि पर अपने विचार व्यक्त किए। इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य के लोगों, खासकर युवाओं को स्वस्थ बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और स्वास्थ्य सुविधाओं को और बढ़ाया जाएगा। उन्होंने ज्योति फाउंडेशन द्वारा नेत्रहीनों के इलाज या चश्मा उपलब्ध कराने के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि इस कार्य के लिए सरकार द्वारा दी जा रही धनराशि का भी लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने ज्योति फाउंडेशन के सहयोग से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जलालाबाद की 160 लड़कियों को चश्मे भी वितरित किए। इससे पहले उन्होंने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा प्रस्तुत प्राचीन धरोहरों पर आधारित प्रदर्शनियों का भी आनंद लिया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी डॉ. सुखवीर बल्ल, जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री डॉ. दौलत राम, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जलालाबाद के प्राचार्य अमित गगनेजा, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रदीप चुघ, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लड़के जलालाबाद के प्राचार्य गौतम खुराना, सिविल सर्जन डॉ. कविता सिंह, एसएमओ फाजिल्का डॉ. एरिक एडिसन, एसएमओ जलालाबाद सुमित लूना, मार्केटिंग कमेटी चेयरमैन देव राज सरमा, आप नेता जरनैल सिंह मखीजा, ट्रक यूनियन अध्यक्ष अंकुश मुटनेजा, खड़क सिंह ओएसडी, सुखविंदर सिंह जिला युवा अध्यक्ष, बाबू डोडा व्यापार मंडल अध्यक्ष जलालाबाद, मलकीत थिंद जिला अध्यक्ष फिरोजपुर, साजन खेड़ा जोन प्रभारी अरनीवाला सहित स्कूल स्टाफ और स्कूली बच्चे मौजूद रहे। Fazilka News
यह भी पढ़ें:– Quitting Smoking: धूम्रपान छोड़ने से, डायबिटीज व अन्य स्वास्थ्य जोखिमों में आएगी कमी