खिजराबाद (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Khizrabad News: आज कस्बा प्रतापनगर में पंजाब के शाही इमाम, मौलाना मोहम्मद उस्मान साहब ने ‘काइज़न इंस्टीट्यूट ऑफ नॉलेज’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा के महत्व और इसकी भूमिका पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा को मजबूत बनाना आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है, क्योंकि एक मजबूत नींव पर ही शिक्षा का सुंदर भवन खड़ा किया जा सकता है। Yamunanagar News
शाही इमाम ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे अगर शुरुआती शिक्षा के दौर में मजबूत आधार प्राप्त करते हैं, तो वे भविष्य में उच्च और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे। उन्होंने ‘काइज़न इंस्टीट्यूट ऑफ नॉलेज’ को एक महत्वपूर्ण कदम बताया, जो बच्चों की शिक्षा को नए स्तर पर ले जाने के लिए समर्पित है। यह संस्थान ‘स्पोकन क्लासेस’ के माध्यम से बच्चों को भाषाओं में प्रवीणता के साथ-साथ आत्मविश्वास और संचार कौशल विकसित करने में मदद करेगा। Yamunanagar News
‘काइज़न इंस्टीट्यूट ऑफ नॉलेज’ में विभिन्न आयु वर्गों के छात्रों के लिए विशेष कार्यक्रम तैयार किए गए हैं। इसमें नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए ‘स्पोकन क्लासेस’ की सुविधा उपलब्ध है। अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, फ्रेंच, स्पैनिश और कोरियन जैसी भाषाओं में प्रशिक्षण दिया जाएगा। संस्थान ने प्राथमिक फाउंडेशन, प्राथमिक ब्रिज और सेकंडरी फाउंडेशन के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित किया है। Yamunanagar News
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य न केवल बच्चों को भाषाओं में दक्ष बनाना है, बल्कि उन्हें व्यक्तित्व विकास और आत्मविश्वास से परिपूर्ण बनाना भी है। उन्होंने कहा कि ‘काइज़न इंस्टीट्यूट ऑफ नॉलेज’ का यह पहल शिक्षा क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।
संस्थान में छात्राओं के लिए सुबह का विशेष शिफ्ट और को-एजुकेशन के लिए शाम का शिफ्ट रखा गया है, जिससे अधिकतम संख्या में बच्चे इस सुविधा का लाभ उठा सकें। Yamunanagar News
कार्यक्रम सरपंच प्रताप नगर तरुण वालिया, मोहम्मद हारून पूर्व सरपंच बागपत, मलिकपुर खादर से सरपंच प्रतिनिधि तौसीफ,रहीमिया एकेडमी से मौलाना मोहम्मद हुजैफा, मौलाना अजमत कासमी, पढ़ो लिखो बढ़ो संस्था से दीपक बंसल, सरदार कर्म सिंह, रिजवान अली, फरजाना राणा, वंश, मोनिका, सलमान आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– Pushkar Singh Dhami: ‘उत्तराखंड निवास’ का नयी दिल्ली में धामी ने किया लोकार्पण