Guru Purnima: शिखर शिक्षा सदन में गुरु पूर्णिमा का भव्य आयोजन

Miranpur News
Miranpur News : शिखर शिक्षा सदन में गुरु पूर्णिमा का भव्य आयोजन

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Guru Purnima: शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरु पूर्णिमा का उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किए। कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा 11 की छात्रा अनन्या तोमर और जसमनदीप के भाषण से हुआ। जिसमें उन्होंने महर्षि वेदव्यास के जीवन और उनके कार्यों पर प्रकाश डाला। उनके प्रभावी भाषण ने सभी छात्र छात्रों और अध्यापकों का मन मोह लिया। Miranpur News

कक्षा 12 की छात्रा भाविक, प्रिया, अंशी और राफिया ने गुरु को समर्पित एक भावनात्मक गीत प्रस्तुत किया। उनकी प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया और सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया।

प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने अपने उद्बोधन में गुरु पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डाला और महर्षि वेदव्यास के जीवन, उनके कार्यों और लिखे गए ग्रंथों महाभारत , वेद, पुराणों को विषय में विस्तार से समझाया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि गुरु का सम्मान और आदर करना हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए। Miranpur News

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के चेयरमैन सुशील कुमार शर्मा और डायरेक्टर राजेश शर्मा ने सभी छात्रों और शिक्षकों को गुरु पूर्णिमा की बधाई दी और ऐसे आयोजनों की सराहना की, जो भारतीय संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखते हैं।
शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल का यह प्रयास सराहनीय है और भविष्य में भी ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति और मूल्यों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। Miranpur News

यह भी पढ़ें:– IMD Alert: हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में अगले 3 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी