नशे को खत्म करने के लिए एकजुट हों ग्राम पंचायतें: बेदी

Drugs

 एस्टीमेट बनवाकर रखें, अप्रैल माह में आ जाएगा बजट

सच कहूँ/राजू
ओढां। गांव चोरमार खेड़ा के एक निजी रिजोर्ट में नवनिर्वाचित पंचायतों (Drugs) के सम्मान स्वरूप कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव एवं पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी ने विशेष रूप से शिरकत कर सरपंचों, पंचों व ब्लॉक समिति सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए कृष्ण बेदी ने कहा कि गांवों की छोटी सरकार का गठन हो चुका है। अब नवनिर्वाचित पंचायतों की जिम्मेवारी है कि वे अपने गांव के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करें।

उन्होंने सरपंचों से कहा कि उन्हें जो पद मिला है वो उनके परिजनों की रेपुटेशन की वजह से मिला है। अगले 5 वर्षांें में वे गांव का विकास करवाकर अपनी रेपुटेशन बनाएं ताकि लोग उनकी सराहना करें। उन्होंने कहा कि इस बार पढ़े-लिखे उम्मीदवार सरपंच बने हैं जो विकास को बेहतर ढंग से गति दे सकते हैं। उन्होंने सरपंचों से कहा कि वे एस्टीमेट बनाकर रखें। अप्रैल माह में बजट आ जाएगा। वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल, मंडल अध्यक्ष धविंदर पाल शर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने संबोधन में कहा कि सरपंच जनता व सरकार के बीच कड़ी का काम करते हैं। सरकार के पास विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है।

बीच में ही बोल पड़े सरपंच, कहा : बीडीपीओ व एसईपीओ नहीं सुनते | Drugs

पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी जब संबोधन कर रहे थे तो गांव रामपुरा बिश्नोइयां के सरपंच साधुराम ने खड़े होकर कहा कि बीडीपीओ व एसईपीओ सुनते ही नहीं तो फिर सरपंच का फायदा क्या। इसी बात के साथ ही कई गांव सिंघपुरा, मौजगढ़, लक्कड़ांवाली सहित कई सरपंच भी बोल उठे कि बीडीपीओ कार्यालयों में बूरा हाल है। मौजगढ़ के सरपंच ने कहा कि डबवाली खंड कार्यालय में बूरा हाल है। वहां पर कोई बीडीपीओ नहीं बैठता। उन्होंने इ-टेंडरिंग पर कहा कि सरकार सरपंचों को चोर बना रही है। इसके बाद काफी देर तक शोर-शराबा होता रहा। जिसके बाद कृष्ण बेदी ने उन्हें शांत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने जो कुछ किया है वो बहुत सोच-समझकर पंचायतों के हित में किया है। सरपंचों ने कृष्ण बेदी को ज्ञापन भी सौंपा।

पोर्टल पर रखें मांग व शिकायत | Drugs

राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी ने कहा कि सरकार ने विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए गांवों में ग्राम दर्शन पोर्टल व शहरों के लिए नगर दर्शन पोर्टल बनाया है। इसके माध्यम से आम आदमी को भी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अपनी बात रखने व उसके समाधान करवाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। पोर्टल पर आम लोग अपनी मांग, शिकायत और सुझाव भी दे सकेंगे। पोर्टल पर हरियाणा के प्रत्येक निकायों व गांवों में क्रियान्वित किए जा रहे विकास कार्यों सहित नए विकास कार्यों की मांग का संपूर्ण डाटा आॅनलाइन उपलब्ध होगा। कार्यक्रम के बाद कृष्ण बेदी ने लोगों की लिखित समस्याएं भी लीं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।