धमतान साहिब Dhamtan Sahib (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। क्षेत्र में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। नशा अब युवकों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। गांव के लोगों ने बढ़ रहे नशे व कुरीतियों को लेकर चिंता जताई है। लगातार बढ़ते नशे के कारण अब ग्रामीणों ने व ग्राम पंचायत कालवन इस पर पाबंदी लगाने के लिए सराहनीय कदम उठाया है। ग्राम पंचायत कालवन की ओर से बाकायदा नोटपैड पर लिखकर नशे व अन्य कुरीतियों को दूर भगाने के लिए ग्रामीणों व पुलिस चौकी धमतान साहिब को इस बारे में अवगत करवाया। इस सराहनीय फैसले के दौरान सरपंच कविता सहित पंच मंजू, संजू, ममता, सुखदर्शन, सन्दीप, दीपक, सोनी, सनी व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। Dhamtan Sahib
ग्राम पंचायत कालवन ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले…..
- गांव में कोई नशा नहीं बिकेगा
- गांव में किसी भी प्रकार के मास मीट, अण्डा की बिक्री पर रोक…
- गांव में किन्नरों को ख़ुशी के मौके पर 1100/- रूपये दान स्वरूप दें। अब उनकी मनमानी नहीं चलेगी।
- टूंटी के पानी को व्यर्थ खुला छोड़ने पर की जाएगी कार्यवाही
- शराब ठेका गाँव में नहीं होना चाहिए।
- गाँव में शराब व नशीले पदार्थ बेचने पर पाबंदी लगाई जाएगी
‘गांव से नशे का कारोबार जड़ से खत्म हो’ | (Dhamtan Sahib)
महिला सरपंच कविता व सरपंच प्रतिनिधि बहादुर सिंह ने कहा कि आज नशे के कारण हर घर दुखी है। नशा घर-घर की कहानी बन चुका है। बहुत सी सामाजिक व धार्मिक संस्थाएँ आज नशे को रोकने के लिए अनथक प्रयास कर रही हैं। हम भी चाहते हैं कि गांव कालवन से नशा व नशे का कारोबार जड़ से खत्म हो, इसलिए ग्राम पंचायत व ग्रामीणों ने कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। ग्राम पंचायत सभी से सहयोग की अपील करती है ताकि गाँव को नशा मुक्त कर व कुरीतियों को मिटाया जा सके। Dhamtan Sahib News