सीएम सिटी करनाल की ग्राम पंचायत होगी वाई-फाई से लैस

डिजिटल इंडिया। किसानों को कृषि संबंधी जानकारी, छात्रों को एजुकेशन की मिल सकेगी जानकारी

  • आॅप्टिकल फाईबर से लैस सभी गांवों में होंगी वाई-फाई चौपाल

करनाल (सच कहूँ/विजय शर्मा)। डिजिटल इंडिया के तहत अब गांव में भी लोगों को वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। करनाल में बीएसएनएल भारत ब्रॉडबैंड निगम लिमिटेड द्वारा आॅप्टिकल फाईबर केबल के माध्यम से इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। इसके लिए पंचायत स्तर पर कॉमन सर्विस सेंटर(सीएससी) को जिम्मेदारी दी जाएगी, जिससे जिला की सभी पंचायतों में डिजिटल इंडिया के तहत वाई-फाई ग्राम का सपना जल्द साकार हो जाएगा। वाई-फाई ग्राम चौपाल से दूर-देहातों में रहने वाले लोगों को वैज्ञानिक खोजों, किसानों को कृषि संबंधी जानकारी, छात्रों को एजुकेशन एवं देश-विदेश में हो रही गतिविधियां संबंधी जानकारी मिल सकेगी।

जिले की सभी 383 ग्राम पंचायत को जुलाई 2020 के अंत तक वाई-फाई ग्राम पंचायत घोषित कर दिया जाएगा। अभी यह प्रक्रिया जिला के 150 ग्राम पंचायतों में सुचारू रूप से चली हुई है। यह जानकारी सीएससी के जिला प्रबंधक अंकुश बग्गा व विनोद कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर गांव में वाई-फाई की सुविधा पहुंचाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सीएससी बीबीएनएल के साथ मिलकर लोगों को अपने ही ग्राम पंचायत में सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराएगी, जिससे लोगों का जीवन स्तर उंचा होगा।

हर पंचायत में बनेगा हॉट स्पॉट

सीएससी के जिला प्रबंधक ने बताया कि डिजिटल इंडिया के तहत अब लगभग हर तरह की सेवाएं आॅनलाईन हो गई है। छात्रों को नौकरी का फार्म भरना हो, ग्रामीणों को राशन कार्ड बनवाना हो, रसोई गैस बुक करवाना हो या अन्य सेवाएं लोग अपने मोबाईल या लैपटॉप से कर सकते है, चूंकि इस दौर में हर युवा के हाथ में मोबाईल पहुंच गया है। इसलिए भारत सरकार अब गांव-गांव वाई-फाई की सुविधा देने जा रही है। इसके लिए पंचायतों में हॉट-स्पॉट बनाया जाएगा।

सभी ग्राम पंचायत भवन में लगाए जा रहे हैं यंत्र

सीएससी के जिला प्रबंधक ने बताया कि जिला की सभी पंचायतों में ओएफसी केबल बिछ चुकी है। दूसरे चरण में हर ग्राम पंचायत भवन में वाई-फाई के लिए यंत्र लगाए जा रहे है, इसमें इलैक्ट्रिक सप्लाई के लिए बिजली कनैक्शन और सोलर पैनल भी लगाएं जाएंगे, जो आॅटोमैटिक चलता रहेगा। इसकी देखरेख की जिम्मेदारी सीएससी के चिन्हित बीएलई करेंगे। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों में उलब्ध इंटरनेट सेवा की गति 100 एमबीपीएस की होगी और इसे गांव के पंचायत भवन में लगाया जाएगा। यहां से 100 मीटर की परिधि में इसका नेटवर्क रहेगा। वहीं घरों में इंटरनेट सेवा यूज करने के लिए सीएससी के चिन्हित वीएलई द्वारा आम लोगों के घरों तक फाईबर टू होम केबल द्वारा ब्रॉडबैंड कनैक्शन दिया जाएगा।

पंचायत भवन में ही होंगी सभी सुविधाएं

डिजिटल इंडिया के तहत हरेक ग्राम पंचायत भवन में लोगों को इंटरनेट के माध्यम से सभी सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। आॅनलाईन सर्विसेज के साथ डिजिटल एजुकेशन, डिजिटल हेल्थ केयर सुविधा, बैंकिंग, कृषि सहित केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा जारी योजनाओं का लाभ पहुंंचाया जाएगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।