ग्राम पंचायत ने गांव चांदपुरा के मुख्य द्वार पर स्वागत गेट व सांकेतिक बोर्ड लगवाए

Jakhal News
Jakhal News: ग्राम पंचायत ने गांव चांदपुरा के मुख्य द्वार पर स्वागत गेट व सांकेतिक बोर्ड लगवाए

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: खंड के गांव चांदपुरा में पहली बार ग्राम पंचायत की और से गांव से सिधानी-जाखल रोड़ व गांव से भाखड़ा-टोहाना रोड़ पर प्रवेश के लिए स्वागत गेट का निर्माण करवाया है। गांव के युवा सरपंच अमरीक सिंह ग्रेवाल ने अपने वायदे के अनुसार गांव चांदपुरा को विशेष पहचान दिलवाने व हर राहगीर, ग्रामीण का गांव में प्रवेश करते ही तोरण द्वार के रूप में स्वागत किया जा रहा है। Jakhal News

गांव चांदपुरा के सरपंच अमरीक सिंह ग्रेवाल, पंच गुरसेवक ग्रेवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि गांव में मौजूदा समय में अनेकों विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। लेकिन गांव के मुख्य चौराहों और सड़कों और गांव में प्रवेश के समय कोई ऐसा सांकेतिक बोर्ड नहीं था जिसमें गांव का नाम हो। वहीं गांव के गणमान्य लोगों के निवास, धार्मिक स्थानों और सार्वजनिक स्थानों को दर्शाने वाले बोर्ड भी जर्जर हालत में हो चुके थे। जो सफेद हाथी बन चुके थे। उन पर भी रंग पुताई करवाकर फिर से पेंटिंग करवाई गई है। इसके अलावा गांव के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर बुजुर्गों को बैठने के लिए बेंच भी लगाए गए हैं। वहीं ब्लॉक समिति सदस्य रामचंद्र ने बताया कि ब्लॉक समिति के वार्ड नंबर 5 के लोगों को विवाह शादी या अन्य कार्यक्रमों के लिए पानी की व्यवस्था हेतु वॉटर टैंकर भी दिए गए हैं। Jakhal News

यह भी पढ़ें:– Rajasthan Weather: नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जनजीवन हो सकता है प्रभावित!