अनाज मंडी में सुविधाओं के अभाव में गंदगी व बदबू के बीच अनाज बेचने को मजबूर किसान
लोहारू (सच कहूँ/सांवरमल वर्मा)। Loharu News: भले ही प्रदेश सरकार द्वारा खरीद प्रक्रिया के दौरान अनाज मंडियों में साफ-सफाई व्यवस्था कायम करवाने के लिए विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं, परंतु लोहारू अनाज मंडी में सफाई व्यवस्था ढाक के तीन पात के बराबर है। अनाज मंडी में सफाई व्यवस्था के अभाव में मंडी में अपनी फसल बेचने के लिए आ रहे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर किसानों का आरोप है कि अनाज मंडी में खुले फर्श के ऊपर अनाज डाला जा रहा है, जिस कारण अनाज में मिट्टी व कंकर भी मिक्स हो रहे है तथा उन्हें कट्टों में भरा जा रहा है। Bhiwani News
लोहारू अनाज मंडी में खरीद प्रक्रिया के दौरान सफाई व्यवस्था का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अनाज मंडी में किसानों व अन्य लोगों की सहूलियत के लिए बनाए गए शौचालय के मुख्य गेट के सामने ही अनाज को कट्टों में भरा जा रहा है, जबकि इस शौचालय से भयंकर बदबू उत्पन्न हो रही है। शौचालय की स्थिति को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां कितने दिन पहले सफाई करवाई गई होगी। ऐसे में शौचालय के मुख्य गेट के सामने अनाज के कट्टे भरकर रखवाए जा रहे हैं जिससे अनाज के भी दूषित होने की संभावना बन रही है। Bhiwani News
किसान उमेद सिंह, मोहन फरटिया, कमलेश भोड़ुका, डा. सुरेश, संजय बंसल, सुमेर सिंह, बलवान प्रजापत, संजू, श्यामलाल, मदनलाल, रविंद्र कस्वां, मनीष काजला, राजेश श्योराण, राहुल शर्मा आदि का कहना है कि गत दिनों लोहारू एसडीएम मनोज दलाल अनाज मंडी के औचक निरीक्षण के दौरान किसानों की मांग पर अनाज मंडी में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने तथा किसानों की सहूलियत के अनुसार सभी व्यवस्थाएं व प्रबंध पूरे करने के निर्देश दिए थे, परंतु इसके बावजूद खरीद अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। Bhiwani News
किसानों का कहना है कि उनके द्वारा बेचे गए गेहूं के कट्टों में भरकर रखा गया है तथा शौचालय की गंदगी से उत्पन्न बदबू व उसमें पनप रहे मक्खी, मच्छरों द्वारा अनाज के कट्टों पर बैठकर उसे दूषित किया जा रहा है तथा प्रशासन जानबूझकर अनजान बना हुआ है। ध्यान रहे बाद में इसी अनाज को सरकारी डिपो में पात्र लोगों को वितरित किया जाएगा, जो कहीं ना कहीं बीमारियों को आमंत्रण देने वाला है। किसानों की मांग की है कि अनाज मंडी में बने शौचालय की तुरंत प्रभाव से साफ सफाई सुनिश्चित करवाई जाए तथा पीने के पानी की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य व्यवस्था भी पूरी की जाए। शौचालय के गेट के सामने व आसपास लगाई जा रही गेहूं की ढेरी व अनाज के कट्टों को हटाया जाए ताकि किसानों को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। Bhiwani News
इस बारे में मार्केट कमेटी सचिव अनिल कुमार ने बताया कि लोहारू में गेहूं की आवक 12.5 हजार खरीद 7443 क्विंटल हो चुकी है। ढिगावा में गेहूं की आवक 6328 क्विंटल आवक में से 3 हजार की खरीद हो चुकी है। उन्होंने बताया कि मंडी में स्थित शौचालय के पास अनाज को नहीं लगाने के निर्देश दिए गए हैं यदि फिर भी कोई व्यापारी यहां पर गेहूं के कट्टे लगाता है तो एक बार चेतावनी दी जाएगी नहीं मानने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। Bhiwani News
यह भी पढ़ें:– Bahraich: मासूम को उठा ले गया भेड़िया, एक किमी. दूर घायल मिला