Kidnapping Case: हिसार, हस्पताल के कम्पाउंडर का पता पूछने के बहाने अपहरण, ढाई घंटे मारपीट कर लूटा !

Hisar News
Kidnapping Case: हस्पताल के कम्पाउंडर का पता पूछने के बहाने अपहरण, ढाई घंटे मारपीट कर लूटा !

यूपीआई नंबर पूछ अकाउंट से निकाले पैसे | Hisar News

  • रिश्तेदार को फोन करवा मंगवाए पैसे | Hisar News

हिसार (सच कहूँ/श्याम सुन्दर सरदाना)। Kidnapping Case: हिसार के गोयल हस्पताल में कंपाउंडर की नौकरी करने वाले अजय नाम के एक युवक का डाबड़ा चौक के नजदीक से गाड़ी सवारो ने अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने कंपाउंडर के साथ मारपीट की और उससे लूटपाट करने के बाद गंगवा गांव के बस स्टैंड के पास छोड़कर फरार हो गए। हिसार पुलिस ने कंपाउंडर की शिकायत पर गाड़ी सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Hisar News

महाबीर कॉलोनी के रहने वाले 21 वर्षीय अजय ने बताया कि वह हिसार के गोयल हॉस्पिटल में कंपाउंडर की नौकरी करता है और रात को छुट्टी करने के बाद हर रोज अपने दोस्तों के साथ डाबरा चौक पर रेहडी वालों के पास आइसक्रीम खाता है। रात को करीब 11:30 बजे हॉस्पिटल से निकलने के बाद वह डाबड़ा चौक पहुंचा और उस दिन उसका कोई भी दोस्त उसके साथ नहीं था। डाबड़ा चौक पर खड़े होकर वह रेहड़ी वालों के आने का इंतजार करने लगा क्योंकि टाउन पार्क से भीड़ कम होने के बाद रेहड़ी वाले डाबड़ा चौक के रास्ते अपने-अपने घर जाते हैं। इसी दौरान एक काले रंग की कार आकर रूकती है और उसमें सवार एक युवक आधार हॉस्पिटल का पता पूछने लगता है। Hisar News

वह अपना मोबाइल फोन हाथ में लिए हुए था तो युवक ने कहा कि उसे सुनाई नहीं दिया जरा पास आकर बता। जब वह गाड़ी के नजदीक जाकर आधार अस्पताल का एड्रेस बताने लगा तो गाड़ी सवारी युवक ने उसका मोबाइल फोन छीनकर अपनी गाड़ी के पीछे की सीट पर फेंक दिया।

अजय ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब वह उसकी गाड़ी के पीछे की खिड़की खोलकर अपना मोबाइल उठाने लगा तो गाड़ी चालक ने अब गाड़ी के खिड़कियां लॉक कर दी और गाड़ी लेकर तोशाम रोड की तरफ चल दिया। आधार हॉस्पिटल के पास से गाड़ी में दो युवक और सवार हुए और उसके साथ मारपीट करने लगे। उन्होंने उसकी जेब में रखे 13000 रुपए की नगदी निकाल ली और मोबाइल फोन का यूपीआई का पासवर्ड पूछने लगे जब उसने मना किया तो उसके साथ दोबारा फिर उन्होंने मारपीट की। Hisar News

उनकी प्रताड़ना से तंग आकर उसने अपना यूपीआई पासवर्ड बता दिया तो उसमें पैसे कम मिले। अजय ने बताया कि उसके बाद वह बदमाश मारपीट करते हुए कहने लगे कि अपने घर पर फोन मिला और वहां से पैसे मंगवा। उसने अपने घर पर फोन किया लेकिन रात अधिक होने के कारण घर वालों में फोन रिसीव नहीं किया। उसके बाद उन्होंने उसके फोन की कॉल हिस्ट्री चेक की तो उसमें उसके जीजा का फोन नंबर देकर कहा कि अपने जीजा से फोन कर बोल कि मेरे दोस्त का एक्सीडेंट हो गया है और अर्जेंट में पैसे की जरूरत है। इसके लिए उन्होंने अपने यूपीआई ऐड्रेस का बारकोड मेरे मोबाइल के व्हाट्सएप से मेरे जीजा के पास व्हाट्सएप कर दिया। अजय ने बताया कि उसके जीजा ने दो बार ट्रांजैक्शन कर 20,000 पर उनके पास भेज दिए। Hisar News

अजय ने आरोप लगाते हो कहा कि तीनों युवक उसके साथ मारपीट करते हुए गंगवा गांव के बस स्टैंड पास ले गए और वहां पर सुनसान जगह देखकर उसे छोड़कर मौके से फरार हो गए। जब उसने गाड़ी के नंबर देखने का प्रयास किया तो गाड़ी के नंबरों पर गोबर लिपा हुआ था, लेकिन उसे इतना जरूर समझ में आया कि गाड़ी राजस्थान नंबर की है। तुरंत बाद उसने डायल 112 पुलिस टीम को सूचित किया तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इस वारदात की सूचना पुलिस को दी।अजय ने बताया कि उसकी मदद करने के लिए सेक्टर 9/11 थाना प्रभारी बलबीर सिंह पूनियां मौके पर पहुंचे और उसे पुलिस स्टेशन ले जाकर उसकी आपबीती सुनी। थाना प्रभारी ने उसके घर वालों को पुलिस स्टेशन बुलाया और अजय के साथ हुई वारदात के बारे में उसके परिजनों को अवगत करवाया। पुलिस ने अजय की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Hisar News

यह भी पढ़ें:– Bangladesh Chief Justice Resigns: छात्र प्रदर्शनकारियों की चेतावनी पर बांग्लादेश के मुख्य न्यायाधीश का इस्तीफा