किसान नेता बोले, एमएसपी के बिना देश का भला नहीं हो सकता
- जल्द दोबारा शुरू होगा पूरे देश में आंदोलन
- टिकैत बोले, हड़ताल से किसानों का हो रहा है नुक्सान
रोहतक(सच कहूँ न्यूज)। संयुक्त किसान मोर्चा के वरिष्ठ किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार झूठ बोलकर किसानों कि खिलाफ बड़ा षडयंत्र रच रही है और देश में मंडियों को बंद कर सरकार अंबानी अड़ानी के गोदामों पर किसानों को पहुंचाने का प्रयास कर रही है, लेकिन देश का किसान अब पूरी तरह से जागरूक हो चुका है और अब किसान मंडियों को भी बचाएंगा और अपने खेतों को भी बचाएगा। उन्होंने कहा कि एमएसपी के बिना देश का भला नहीं हो सकता है और एमएसपी को लेकर जल्द दोबारा से देश में आंदोलन शुरू किया जाएगा। किसान नेता राकेश टिकैत सोमवार को रोहतक पहुंचे और सेक्टर एक स्थित जाट धर्मशाला में आयोजित युवा किसान सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश व किसान को बचाने में युवाओं की अह्म भूमिका होगी और इसके लिए संगठन को पूरी तरह से मजबूत किया जा रहा है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 13 माह चले आंदोलन के दौरान किसानों को बहुत बड़ा फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में किसानों ने अपनी बात रखने और बोलने का तजुर्बा हासिल कर लिया है, जो अब एमएसपी को लेकर चलाए जाने वाले आंदोलन में काफी कारगर सिद्ध होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान किसानों की मौत की सीधे सीधे जिम्मेदार केन्द्र सरकार है। प्रदेश में आढ़तियों की चल रही हड़ताल को लेकर भी किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि आढ़तियों को हड़ताल समाप्त कर देनी चाहिए, इससे किसानों को नुकसान हो रहा है और आने वाले समय में आढ़ती भी उसकी चपेट में आएंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।