व्हाट्सएप जासूसी कांड: गोविंदाचार्य ने याचिका वापस ली

WhatsApp espionage case

शीर्ष अदालत ने याचिका सुधार कर

दाखिल करने की इजाजत दी (WhatsApp espionage case)

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। व्हाट्सएप जासूसी कांड की राष्ट्रीय जांच  एजेंसी (एनआईए) से जांच की मांग कर रहे विचारक के. एन. गोविंदाचार्य ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय से अपनी याचिका वापस ले ली। शीर्ष अदालत ने याचिका सुधार कर दाखिल करने की इजाजत दी। याचिकाकर्ता ने पहले अपने संदेश सुरक्षित बता चुके व्हाट्सएप पर सर्वोच्च न्यायालय को धोखा देने का मुकदमा चलाने की भी मांग की थी।

मुख्य न्यायाधीश एस. ए. बोबडे की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने गोविंदाचार्य के  वकील विकास सिंह से कहा कि याचिका में बहुत सारी त्रुटियां हैं और उसे वापस लिया जाना चाहिए। इसके बाद श्री सिंह ने इस आजादी के साथ याचिका वापस लेने की अनुमति मांगी कि वह संशोधित याचिका दायर करेंगे। न्यायालय ने याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी। अब श्री गोविंदाचार्य सुधार के साथ याचिका दायर करेंगे। गोविंदाचार्य ने व्हाट्सएप के खिलाफ हलफनामा देने के बावजूद अदालत को गुमराह करने के आरोप के तहत ‘ परजुरी’ का मामला चलाने की मांग की है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।