सामान्य ज्ञान में प्रताप स्कूल के गोविंद व रीतविक प्रथम

Kharkhoda News
Kharkhoda News : सामान्य ज्ञान में प्रताप स्कूल के गोविंद व रीतविक प्रथम

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्क्रेनिंग टैस्ट के आधार पर कक्षा सातवीं से छ: टीमों ए,बी, सी, डी, इ व एफ का चयन किया। प्रतियोगिता मे सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्नपूछे गए। जिसमें टीम बी से गोविंद व रीतविक ने सबसे ज्यादा सटीक उत्तर देते हुए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम इ से यश्मि व पुलकित ने दूसरा स्थान, टीम डी सेनक्श व अंश ने तीसरा स्थान तथा टीम ए से गीतांश व अंकुर ने चौथा स्थान प्राप्त किया। Kharkhoda News

प्रतियोगिता कोमल, नरेन्द्र सिंह, कुलदीप पीटीआई की देख-रेख में आयोजित करवाई गई।प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया व मिडल प्रभारी पूजा दहिया ने विजेता विद्यार्थियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मिडल प्रभारी पूजा दहिया ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से ग्रामीण बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा उजागर होती है। ज्ञान व आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। इसलिए सभी प्रतियोगताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Indian Railways : दुनिया के सबसे ऊंचे एवं खतरनाक रेलवे पुल चिनाब पर इस दिन दौड़ेगी उद्घाटन ट्रेन!