चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय(Governor Bandaru Dattatreya) ने सोमवार को कोरोना बचाव के लिए भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा तैयार 4000 हाईजीन किट(Hygiene Kits) के दो ट्रकों को राज्य के 22 जिलों के लिए रवाना किया जिनमें साबुन, तेल, टूथपेस्ट, टूथब्रश, नेपकिन आदि सफाई से सम्बन्धित सामग्री हैं। दत्तात्रेय ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी और सफाई रखना बेहद महत्वपूर्ण है।
इन तीनों विषयों पर ध्यान देकर कोरोना से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि ये सभी किटें जिलों में निर्धनतम व्यक्ति तक पहुंचाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी के कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 के दौरान जनता के बीच में रहकर सराहनीय कार्य किया है। कोविड-19 की तीसरी लहर से बचाव के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी के 6000 स्वयंसेवक जागरूकता और टीकाकरण के लिए काम कर रहे हैं।
राज्यपाल ने कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी ने जिलों में 500 ऑक्सीजन कन्सेंनटे्टर भी उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने रेड क्रॉस सोसायटी के अधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे कोविड-19 की तीसरी लहर से बचने के लिए टीकाकरण के लिए आमजन को जागरूक करें और कोविड प्रोटोकॉल का प्रचार-प्रसार करें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।