राज्यपाल हरिभाऊ बागडे को ‘देवगिरी गौरव’ से नवाजा

Governor Haribhau Bagde
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे को 'देवगिरी गौरव' से नवाजा

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे (Governor Haribhau Bagde) का महाराष्ट्र स्थित छत्रपति संभाजी नगर में भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें श्री रामचंद्र मंदिर (मठ) बालाजी ट्रस्ट गाउण्ड पर आयोजित भव्य समारोह में ‘देवगिरी गौरव’ सम्मान से विभूषित किया। बागडे को भाव-भरा अभिनंदन करते हुए उनके लिए स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए ‘अभिष्टचिंतन’ किया।

उन्हें प्रदत्त ‘देवगिरी गौरव’ प्रशस्ति पत्र में उनके सार्वजनिक जीवन के अंतर्गत किए गए कार्यों को स्मरण करते हुए उन्हें महाराष्ट्र के गौरव से अलंकृत किया गया। राज्यपाल बागडे ने अपने जन—अभिनंदन और ‘देवगिरी गौरव’ सम्मान से विभूषित किए जाने पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास ही उनके लिए सबसे बड़ी सौगात है। वह मां भारती के लिए आजीवन ऐसे ही प्रतिबद्ध होकर सेवाएं देते रहेंगें।

Nita Mukesh Ambani Cultural Centre: दुनिया का प्रमुख सांस्कृतिक केंद्र बना नीता मुकेश अंबानी कल्चरल …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here