घरों में ही रहने की अपील
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने प्रदेशवासियों को भारत रत्न भीमराव अम्बेडकर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए उनसे अपने-अपने घरों में ही रहकर श्रद्धा और उल्लास के साथ जयंती मनाने की अपील की है। आर्य ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने देश के गरीब और दबे-कुचले लोगों को तीन सूत्र दिये थे। उन्होंने कहा था कि शिक्षित बनों, संगठित बनो और संघर्ष करो। आज देशवासियों को कोरोना बीमारी के खिलाफ संघर्ष करना है। सभी देशवासी एकजुटता से संघर्ष कर कोरोना को हरा सकते हैं।
कोरोना संक्रमण के फैलाव के इस दौर में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए घरों में रहकर बाबा साहेब को याद करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का जो फामुर्ला दिया है सभी लोग इसका पालन करेंगे तो निश्चित रूप से कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। केंद्र और राज्य सरकार हर परिस्थिति में लोगों के साथ है। आर्य ने कहा कि पूरी सरकार और प्रशासनिक तंत्र लॉकडाउन की स्थिति में हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंच रहा है। इसके लिए राज्य सरकार बधाई की पात्र है।
हरियाणा में सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं संकट की घड़ी में सरकार का भरपूर सहयोग कर रही है। प्रदेश का प्रशासनिक अमला पूरी एकजुटता के साथ लोगों के बीच खड़ा है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों, डाक्टरों, पुलिसकर्मियों, बिजली व सफाई कर्मचारियों तथा अन्य विभागों के कर्मचारियों के साथ-साथ स्वयं सेवकों और पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के कार्यों की सराहना की है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।