माताएं सशक्त बनेगी तो हमारे बच्चे भी सशक्त बनेंगे, तभी देश सशक्त बनेगा: राज्यपाल  

Ghaziabad News
Ghaziabad News

गाजियाबाद जनपद में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित आंगनबाड़ी का उद्घाटन | Ghaziabad News

  • ऐसी व्यवस्था की जाए कि बच्चे बचपन से ही आत्मनिर्भर बन सकें: श्रीमती  पटेल

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: हॉट सिटी में शुमार शहर गाजियाबाद के ग्राम मोरटी, ब्लॉक रजापुर, विधानसभा मुरादनगर क्षेत्र में रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3012, के जरिए रविवार को  देश की पहली एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित आंगनबाड़ी का शुभारंभ एवं आंगनवाड़ी केंद्रों को किट वितरण राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के जरिए किया गया। Ghaziabad News

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का  कैबिनेट मंत्री विधायक सुनील कुमार शर्मा, विधायक अजीत पाल त्यागी, विधायक डॉ.मंजू सिवाच, पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा, डीएम  इन्द्र विक्रम सिंह, सीडीओ अभिनव गोपाल, रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3012, के गवर्नर  प्रशांत राज आदि  गणमान्यों के जरिए संयुक्त रूप से  स्वागत किया गया। राज्यपाल  के जरिए  देश की प्रथम एआई आधारित आंगनबाड़ी का उद्घाटन किया गया। उसके बाद उन्होंने  आंगनवाड़ी विधार्थियों से वार्ता  भी की । इस दौरान विद्यार्थियों के जरिए सुन्दर -सुन्दर  कविताओं पर प्रस्तुति दी गई।  राज्यपाल ने  एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से विद्यार्थियों को पढ़ाने के तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:आनंदीबेन पटेल

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि जनपद में आंगनबाड़ी केन्द्रों में कराये जा रहे सुधारों और डिजिटलीकरण  के लिए  मै आप सभी को शुभकामनाएं देती हूँ। आज देश की पहली एआई आंगनबाड़ी का शुभारम्भ हुआ है, इससे बच्चों को और बेहतर शिक्षा व जानकारी प्राप्त होगी। उन्होंने कहा  कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए कि बच्चे उसे समझ सके, सिर्फ रटा-रटाया ज्ञान ना हो। बच्चें को समझ आना चाहिए कि वह क्या लिख रहा है, क्या बोल रहा है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए। इसके लिए पाठ्यक्रम शिक्षा के दौरान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान इस प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने चाहिए जिससे बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान हो सके। Ghaziabad News

ऐसे समाज का निर्माण करें जहाँ अपराध के लिए कोई जगह ना हो:श्रीमती पटेल

श्रीमती पटेल ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों के साथ-साथ महिलाएं भी कुपोषित है, जब हमारी माताएं सशक्त बनेगी तो हमारे बच्चे भी सशक्त बनेंगे, तभी देश भी सशक्त बनेगा। हमें आंगनवाड़ी सहित अन्य के माध्यम से जानना चाहिए कि गर्भवती महिलाएं जहां भी कार्य कर रही हो, चाहे वह घरों, कम्पनी, गोदाम, कारखाना, मजदूरी सहित अन्य जगह काम कर रही हो, हमें उन लोगों तक संदेश पहुंचना है कि वे किसी न किसी रूप में गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार प्रदान करें, जिससे की वह स्वयं सक्षम व मजबूत हो सके और एक स्वस्थ बच्चे का जन्म दे सके। Ghaziabad News

उन्होंने  कहा कि गर्भधारण के उपरान्त गर्भवती महिला सहित उनके परिवारजनों को चाहिए कि वे घर में स्वस्थ वातावरण रखें, कोई भी लड़ाई-झगड़ा ना हो, अच्छी-अच्छी किताबें पढ़े और प्रेम के वातावरण में रहे, जिससे कि बच्चे पर उसका अच्छा असर पड़े और वह तन-मन से स्वस्थ जन्म लें। तब बच्चे आने वाले समय में एक सशक्त भारत के निर्माण में वह अहम भूमिका निभायेंगे।

उन्होंने  ने अवगत कराया कि जेलों में महिलाओं से संबंधित अपराधों में 80 प्रतिशत कैदी दहेज मामलों के हैं। हमें चाहिए कि हम ऐसे समाज का निर्माण करें जहाँ अपराध के लिए कोई जगह ना हो।

“राज्यपाल ने कहा: आंगनबाड़ी केन्द्रों के डिजाइन के समय इस बात का विशेष ध्यान रखें”

 राज्यपाल ने  एक किट भी आंगनबाड़ी कार्यकत्री को दी और निर्देशित किया कि इस प्रकार की किट सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर होनी चाहिए ताकि इससे बच्चों को कोई परेशानी हो तो इससे उसका समाधान किया जा सके। इस किट में साबुन, डिटॉल, पट्टी, मरहम, कंघा, शीशा, सुई-धागा, कैंची, तेल सहित अन्य सामग्री है। इसके साथ उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के डिजाईन के समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि बच्चों के लिए पानी सुविधा, शौचालय, टॉयलेट सहित उनके हाइट के हिसाब से बनाया जाए, ताकि वे दूसरों पर निर्भर न होकर बचपन से ही आत्मनिर्भर बन सकें।

जिले में 1371 आंगनबाड़ी केन्द्र: डीएम | Ghaziabad News

डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि जनपद में कुल 1371 आंगनवाड़ी केन्द्र है, जिसमें 866 शहरी व 505 ग्रामीण क्षेत्र में हैं। जिनमें 03 से 06 वर्ष के कुल 41318 बच्चे हैं जिनमें 20795 बालक व 20523 बालिका हैं। टाटा स्टील सहित अन्य कंपनियों,संस्थाओं के जरिए  आंगनबाड़ियों निर्माण,पुनर्निर्माण का कार्य किया जा रहा है , जो कि बहुत सराहनीय है।

पहले चरण में 100 आंगनवाड़ी केंद्रों को विकसित करने का लक्ष्य: रोटरी

 रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रशांत राज ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य है कि हम शिक्षा के क्षेत्र में इन छोटे बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रयासरत रहे। हम इस प्रकार की कोशिश कर उनके सुनहरे भविष्य को उन्हें सरलता से पाने के लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग कर रहे हैं। हमारे रोटरी क्लब के 160 प्रेजिडेंट हैं, मेरा उनसे आग्रह है कि वह कम से कम एक-एक आंगनवाड़ी केन्द्र लें और उनमें सुधारात्मक कार्य करें। हमारा प्रथम चरण में 100 आंगनवाड़ी केन्द्रों को विकसित करने का लक्ष्य है।

आंगनबाड़ियों के निर्माण,पुनर्निर्माण कराये जाने का कार्य सराहनीय: कैबिनेट मंत्री

कैबिनेट मंत्री एवं साहिबाबाद विधायक सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि रोटरी क्लब जरिए किये जा रहे कार्य और टाटा स्टील सहित अन्य के  जरिए आंगनबाड़ियों के निर्माण,पुनर्निर्माण कराये जाने का कार्य बहुत सराहनीय है।

ये है किट वितरित करने वाली संस्था | Ghaziabad News

कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ियों का निर्माण एवं उन्हें किट वितरित करने वाली संस्थाओं   प्रशांत राज शर्मा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटरी,  विजय नाम देव, आशुतोष प्रतिनिधि रोटरी इंटरनेशनल, विवेक चौबे प्रतिनिधि मुथूट फाइनेंस, मनीष जैन प्रतिनिधि पारले एग्रो,   मनीष मिश्रा प्रतिनिधि टाटा स्टील, अरुण अग्रवाल रोटरी साउथ एन्ड को  राज्यपाल   के जरिए  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही 05 आंगनबाड़ी केन्द्रों मधु-नगला,  रूपवती-अटौर,  मुनाजारा-कल्लू गढ़ी, बबीता-भिक्कनपुर,  मंजू-अटौर को प्री-स्कूल किट वितरित की गई। साथ ही राज्यपाल ने  राजभवन से विद्यालय के लिए पाठ्यपुस्तक प्रधानाचार्य  रविन्द्र कुमार को प्रदान की गई।

महापौर ने की मण्डल आर्ट की 100 पुस्तकें  भेंट | Ghaziabad News

गाजियाबाद निगम महापौर सुनीता दयाल ने  ने कहा कि आंगनबाड़ियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बनाने से बच्चों के दिमाग में और तेजी से विकास होगा। कार्यक्रम के अंत में जनपदवासियों की तरफ से राज्यपाल को मण्डल आर्ट की 100 पुस्तकें भेंट की गई। उन्होंने कहा कि रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3012, के जरिए आंगनवाड़ियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बनाया जा रहा है जिसका इम्पलीमेंट इन्नोजिकल इनोवेशन प्रालि  जरिए किया गया।

यह भी पढ़ें:– हरियाणा पत्रकार संघ ने हमेशा लड़ी पत्रकारों के हितों की लड़ाई…केबी पंडित