कार्ति की गिरफ्तारी घोटालों से ध्यान भटकाने की सरकार की चाल: कांग्रेस

Government, Distract Attention, Karti, Arrest Scandal, Congress

नयी दिल्ली:

कांग्रेस ने उसके वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी को मोदी सरकार के रोज उजागर हो रहे भ्रष्टाचार और घोटालों की ओर से ध्यान भटकाने की रणनीति करार दिया है।

कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आईएनएक्स मीडिया मामले में श्री चिदंबरम की गिरफ्तारी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि यह गिरफ्तारी नीरव मोदी, मेहुल चोकसी,डी डी ज्वेलर और रोटोमैक जैसे नित नये उजागर हो रहे घोटालों और भ्रष्टाचार के मामलों की ओर से जनता का ध्यान भटकाने की बड़ी चाल है।

श्री सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि श्री पी चिदंबरम के खिलाफ बदले की भावना से कितनी भी कार्रवाई करती रहे , लेकिन वह कांग्रेस को जनता के सामने सच लाने से रोक नहीं सकेगी। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के एक मामले में श्री कार्ती को चेन्नई से गिरफ्तार किया है।

वार्ता

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।