पटना। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने बिहार में पेट्रोल-डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) की दर बढ़ाने के राज्य सरकार के फैसले को जन विरोधी बताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इसे तत्काल वापस लेने की मांग की। राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. नवीन कुमार सिंह ने मंगलवार को यहां कहा कि नीतीश मंत्रिमंडल ने कल पेट्रोल पर 26 प्रतिशत और डीजल पर 19 प्रतिशत वैट लगाकर यह साबित कर दिया है कि सरकार गैर जिम्मेदार और संवेदनहीन है। उन्होंने कहा कि यह कोरोना महामारी से परेशान लोगों को राहत देना तो दूर पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ाकर उनके के लिए मुसीबतें बढ़ा रही है।
- सरकार को जनता की मुसीबतों की कोई चिंता नहीं है।
- प्रो.सिंह ने कहा कि सरकार जनहित में तत्काल टैक्स वृद्धि करने के मंत्रिमंडल के फैसले को वापस ले।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।