कार्रवाई: नशों की तस्करी रोकने के लिए स्निफर डाग्स का इस्तेमाल करेगी सरकार

Dog

64 स्निफर डाग्स खरीदेगी हरियाणा सरकार, हरियाणा पुलिस के साथ होंगे तैनात (Sniffer Dog)

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। हरियाणा, जो खेलों में अपनी बेजोड़ क्षमता के लिए विश्व विख्यात है, हाल के वर्षों से नशों की स्याह दलदल में लगातार धँसता जा रहा है। सरकार इसे रोकने के लिए लगातार सख़्ती कर रही है विभिन्न योजनाएँ चला रही है लेकिन तस्कर सरकार के हर जाल को तोड़ लगातार प्रदेश में नशा बेच रहे हैं। जिसे रोकने के लिए अब प्रदेश के गृह विभाग स्निफर डाग्स का सहारा लेने जा रहा है। इस बाबत जानकारी प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने दी।
अपने कार्यलय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान विज ने बताया कि सरकार नशों की सप्लाई चेन तोड़ने के लिए वचनबद्ध है और इसके लिए आपरेशन प्रहार सहित कई कदम उठा रही है।

  • इसी के तहत सरकार अब 64 स्निफर डाग्स खरीदने जा रही है।
  • विज ने बताया कि ये कुत्ते ट्रेंड होंगे और हरियाणा पुलिस के साथ तैनात होंगे।

हरियाणा बार्डर पर नशों की सप्लाई तोड़ेंगे स्निफर डाग्स

  • विज ने कहा कि हरियाणा में पड़ौसी राज्यों से नशों की सप्लाई होती है
  • जिसे पुलिस बार्डर पर पकड़ रही है
  • लेकिन तस्कर बहुत चालाक हैं और विभिन्न तरीकों से नशा सप्लाई करने में कामयाब हो जाते हैं
  • ऐसे में उन तस्करों को रोकने में स्निफर डाग्स अहम भूमिका निभाएँगे।
  • ये कुत्ते अपनी सूंघने की शानदार शक्ति से नशा पकड़ेंगे।

अपनी शानदार सूंघने की शक्ति के कारण कामयाब हैं स्निफर डाग्स

बता दें कि स्निफर डाग्स भारतीय सीमा पर भी तस्करों को रोकने के लिए, बम इत्यादि पकड़ने के लिए काम कर रहे हैं। ये स्निफर डाग्स पूरी तरह ट्रेंड किए जाते हैं। इनमे ज्यादातर लेब्राडोर, जर्मन शेफर्ड कुत्ते शामिल होते हैं। वहीं भारतीय देसी कुत्तों को भी स्निफर डाग्स की तरह ट्रेंड कर उनसे सेवाएँ ली जाती हैं। दिलचस्प बात यह है कि इन डाग्स को भी पुलिस व सेना में तैनात जवानों का रैंक दिया जाता है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।