दिल्ली एयरपोर्ट पर विशेष सुविधा केंद्र खोलेगी सरकार

Chandigarh News
Chandigarh News: दिल्ली एयरपोर्ट पर विशेष सुविधा केंद्र खोलेगी सरकार

एनआरआई यात्रियों को होगा लाभ, टर्मिनल तीन पर बनेगा केंद्र

  • केंद्र में 2 इनोवा कारें रहेंगी उपलब्ध
  • सर्विस सेंटर 24*7 होगा संचालित | Chandigarh News

चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाले एनआरआई और पंजाबियों की सुविधा के लिए सरकार ने बड़ी पहल की है। पंजाब सरकार की ओर से वहां एक विशेष सुविधा केंद्र खोला जा रहा है। यह केंद्र एयरपोर्ट टर्मिनल-3 पर बनाया जाएगा। इस केंद्र में 2 इनोवा कारें होंगी। जो पंजाब भवन और आसपास की अन्य जगहों पर यात्रियों की स्थानीय आवाजाही में मदद के लिए उपलब्ध रहेंगी। Chandigarh News

इसके अलावा यदि पंजाबियों को किसी तरह की परेशानी होती है तो उनकी पूरी मदद की जाएगी। इसके लिए पंजाब सरकार ने जीएमआर नई दिल्ली के बीच 12 जून, 2024 को दो साल के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। इस समझौते के मुताबिक ये सुविधा केंद्र खोला जा रहा है। सर्विस सेंटर 24*7 संचालित होगा। कुछ समय पहले एक निजी कंपनी के साथ समझौता किया है। जल्द ही यह केंद्र अपना काम शुरू कर देगा। Chandigarh News

इस नंबर पर मिलेगी सहायता

पंजाब सरकार की तरफ से सुविधा सेंटर के लिए नंबर भी जारी किया गया है। लोग फोन कर भी वहां पर दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जान पाएंगे। इसके लिए उन्हें हेल्पलाइन नंबर पर 011-61232182 पर संपर्क करना होगा।

पंजाब भवन में मिलेगी कमरों की सुविधा | Chandigarh News

सरकार द्वारा खोले जा रहे केंद्र में लोगों को फ्लाइट्स, कनेक्टिंग फ्लाइट्स, टैक्सी सेवाओं, खोए हुए सामान और हवाई अड्डे पर आवश्यक किसी भी अन्य सहायता के लिए मदद मिलेगी। जबकि आपात स्थिति में उपलब्धता के आधार पर पंजाब भवन, दिल्ली में कुछ कमरे यात्रियों या उनके रिश्तेदारों के लिए मुहैया किए जाएंगे। स्टाफ पर तैनात किए जाने वाले युवा अंग्रेजी और हिंदी के अलावा पंजाबी अच्छी तरह जानते होंगे। लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं उठानी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें:– Road Accident: बेकाबू होकर कार पुल से नीचे गिरी, एक की मौत