पंजाब में मूंग दाल की खेती कर पछता रहे किसान, अब सरकार ने भी पीछे खींचे हाथ
चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। पंजाब में मूंग दाल (Moong Dal) की खेती करने वाले किसानों के लिए बुरी खबर है कि मार्केट में एमएसपी पर दाल नहीं बिकने के बाद अब पंजाब सरकार ने भी पिछले साल की तरह 1000 रुपये प्रति क्विंटल मुआवजा देने से साफ इनकार कर दिया है। पंजाब सरकार ने मूंग दाल पैदा करने वाले किसानों की मदद करने से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं, जिससे किसानों को काफी घाटा होने वाला है। पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खूंडियां ने साफ कहा है कि इस साल 1 हजार रुपये मुआवजा देने जैसा कोई भी प्रस्ताव विचार अधीन नहीं है और इसे लेकर किसी भी तरह की चर्चा तक नहीं की जा रही है। Chandigarh News
जानकारी के अनुसार पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पिछले साल पंजाब के किसानों को पारंपरिक फसल धान को घटाने का संदेश दिया था। इसी आह्वान के तहत पंजाब के किसानों को बदलवी फसल मूंग दाल पैदा करने का संदेश देते हुए बकायदा इसका न्यूनतम 7275 रुपये खरीद रेट भी तय किया गया था ताकि पंजाब के किसानों को मंूग दाल पैदा करने से मोटा फायदा हो। पंजाब के किसानां ने पिछले साल पहली बार बड़ी संख्या में मूंग दाल की पैदावार तो कर दी लेकिन मार्केट में 7275 रुपए का भाव नहीं मिलने के चलते किसानोंं को निराश होना पड़ा, जिसे देखते हुए सीएम मान
ने इसकी भरपाई सरकार की जेब में से करने का ऐलान करते हुए 1000 रुपये प्रति क्विंटल उन किसानों को देने का ऐलान किया था, जिनको एमएसपी से 1000 या इससे ज्यादा कम रेट पर मूंग दाल की फसल को बेचना पड़ा था। पंजाब सरकार द्वारा इस साल 7755 रुपये मूंग दाल का न्यूनतम रेट रखा गया है लेकिन मार्केट में काफी कम रेट पर व्यापारी मंूग दाल की खरीद कर रहे हैं। पंजाब में 4.5 लाख क्विंटल मूंग दाल पैदावार होने का अनुमान लगाया जा रहा है, जिसमें अब तक सरकार द्वारा सिर्फ 2500 क्विंटल के नजदीक ही मूंग दाल की खरीद की गई है। Chandigarh News
जबकि प्राईवेट कं पनियों और व्यापारियों ने डेढ़ लाख क्विंटल तक खरीदी कर ली है। पंजाब सरकार द्वारा कम खरीद की जाने के चलते प्राईवेट व्यापारी लगातार रेट कम कर रहे हैं, जिससे पंजाब के किसानों्र को मजबूरन कम रेट पर फसल बेचनी पड़ रही है लेकिन किसानों को उम्मीद थी कि पंजाब सरकार पिछले साल की तरह उनका घाटा पूरा करने के लिए खास मुआवजा देगी लेकिन पंजाब सरकार अब इससे भी पीछे हटती नजर आ रही है। अब तक इस तरह के मुआवजे को देने संबंधी कोई फैसला करना तो दूर इस सबंधी मीटिंग तक नहीं की गई है।
1 हजार मुआवजा देने के बारे में नहीं चल रही विचार चर्चा: गुरमीत खूंडियां
पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खूंडियां ने बताया कि पिछले साल की तरह मूंगी पैदा करने वाले किसानोंं के घाटे की भरपाई के लिए 1 हजार रुपये मुआवजा देने संबंधी कोई भी विचार चर्चा नहीं चल रही है। इस संबंधी अधिकारियों के स्तर से लेकर सीएम भगवंत मान के साथ उनकी कोई बात नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मुआवजे को मिलने या फिर नहीं मिलने के बारे में कोई ज्यादा जानकारी उनके खुद के पास भी नहीं है। Chandigarh News
यह भी पढ़ें:– मोहाली को विश्वकप की मेजबानी से बाहर करना राजनीति से प्रेरित : मीत हेयर