तेजाब पीड़िता को हर महीने 8,000 रु. पेंशन देगी सरकार

Government, Acid Sufferers, Minister, Notice, Punjab

तेजाब हमला मामला: मंत्री सुल्ताना ने लिया नोटिस

भटिंडा (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब सरकार की कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना ने भटिंडा की तेजाब पीड़िता अमनप्रीत कौर संबंधी प्राप्त रिपोर्टों का गंभीर नोटिस लिया। शुक्रवार को उन्होंने सरकार की स्कीम के तहत प्रत्येक माह पीड़िता को आठ हजार रूपए देने का ऐलान किया। अपंगता सर्टीफिकेट संबंधी जानकारी देते मंत्री ने बताया कि सर्टीफिकेट के लिए पीड़ित अपने जिले के जिला सामाजिक सुरक्षा को अप्लाई कर सकती है जिस संबंधी पंजाब सरकार द्वारा 20 जून, 2017 को नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है।
बॉक्स
राहत स्कीम का उद्देश्य हमले के पीड़ितों को आत्मनिर्भर बनाना है जिसके लिए पीड़ित को 8,000 रूपए की महीनावार वित्तीय सहायता दी जाती है। उन्होंने कहा कि तेजाब के हमले के साथ 40 फीसदी या उससे अधिक अपंग पीड़ित यह वित्तीय सहायता लेने का हकदार है। वित्तीय सहायता लेने के लिए पीड़ित के पास अपंगता सर्टीफिकेट होना अनिवार्य है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।