Haryana News: सरकार का बड़ा कदम! किसानों को मिलेंगे प्रति एकड़ एक हजार रुपये

पराली नहीं जलाने वाले गांवों को प्रोत्साहन राशि देगी सरकार

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सहायक कृषि अभियंता विजय जैन ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि धान कटाई का सीजन चल रहा है। इसलिए किसान पर्यावरण एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए पराली में आग न लगाएं, बल्कि उसका उचित प्रबंधन करें। Haryana News

प्रदेश सरकार के निर्णय अनुसार जो किसान धान की पराली के बंडल/गांठ स्ट्रा बेलर की मदद से बनाएगा, उस किसान को प्रति एकड़ एक हजार रुपए प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा रेड तथा येलो जोन में आने वाले गांवों के लिए विशेष योजना बनाई है। विशेष योजना में आने वाले गांवों में यदि फसल अवशेष जलाने का कोई मामला सामने नहीं आता है तो इन गांवों की पंचायतों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। रेड जोन वाले किसी भी गांव में यदि कोई फसल अवशेष नहीं जलता है तो उस पंचायत को एक लाख रुपए जबकि येलो जोन के गांव को पचास हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

कृषि विभाग ने किसानों से पराली प्रबंधन करने अपील की | Haryana News

उन्होंने बताया कि जिले में जो भी किसान पराली अवशेषों को आग न लगाकर उनका प्रबधंन उचित प्रकार से भूमि में मिक्स करेगा, उसे भी एक हजार रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। किसान अपने धान खेत की जीपीएस लोकेशन वाली फोटो का रिकॉर्ड अपने पास रखेंगे। पोर्टल पर पंजीकृत किसानों द्वारा किए गए पराली प्रबधंन के कार्य का सत्यापन ग्राम स्तरीय कमेटी द्वारा सत्यापन एवं जिला स्तरीय कमेटी द्वारा अनुमोदित उपरांत प्रोत्साहन राशि किसानों के खाते में सीधे स्थानांतरण कर दी जाएगी। Haryana News

डबवाली में तीन युवक अवैध पिस्तौल सहित गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here